सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वर्चुअल रूप से एक जुट हुआ सारा विश्व

रायपुर | आज सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सारा विश्व एक साथ योगासन करने में जुट गया। कोरोना के कारण इस बार भी वर्चुअल रूप से योग दिवस मनाया गया। दरअसल 21 जून पूरे वर्ष में सबसे बड़ा दिन होता है आज के दिन भगवान भास्कर जल्दी उदय होते हैं वह देर से अस्त होते हैं इसीलिए इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में चुना गया है।  

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली में योगाभ्यास किया। साथ ही देशवासियों को संबोधित करते हुए सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है।”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में प्रातः योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए योग को अपने दिनचर्या में इसे अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की। 

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि योग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। नियमित रूप से योग करने वाले हमेशा निरोगी रहते है और कोरोना काल में यह स्पष्ट हो गया है कि केवल धन -संपदा ही महत्वपूर्ण नही है, बल्कि स्वस्थ्य तन और स्वस्थ्य मन दोनो की आवश्यकता होती है। इसलिए तंदुरूस्त रहने के लिए नियमित योग बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में हमने सिर्फ भौतिक साधनों को ही सफलता का पैमाना मान लिया है, जबकि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के बिना हर सफलता अधूरी है। कोरोना-संकट के इस दौर में योग की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है।

सीएम बघेल ने कहा कि योग हमारी प्राचीन परंपरा है। हमारे ऋषि-मुनियों ने इसके महत्व बहुत पहले से ही जान लिया था इसलिए योग नियमित करते थे। बीच मे हम सब भौतिक भाग-दौड़ में इसे भूल गए थे। लेकिन कोरोना काल ने हम सब को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और ऐसे समय में यदि हम सब नियमित रूप से योग करें तो तन भी स्वस्थ्य रहेगा और मन भी स्वस्थ्य रहेगा। आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी। इसलिए योग नियमित करें, इसका लाभ उठाएं। पूरे परिवार सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लोग इसे अपनाएं।  बघेल ने कहा कि तन और मन दोनो स्वस्थ्य रहेंगे तो हम किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना कर सकेंगे।

वर्चुअल योग मैराथन में आज सभी मंत्री-विधायक,राजनेता और अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राजभवन में योगाभ्यास किया। उनके साथ राजभवन के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी योग में शामिल होकर इस दिवस को सार्थक बनाया। वहीँ समाज कल्याण विभाग मंत्री अनिला भेंड़िया के साथ राजयसभा सांसद छाया वर्मा और छग राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने योगासन किया। इस अवसर पर मंत्री भेड़िया ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन करवा रही है। इस मैराथन की टैग लाइन ‘योग करबो स्वस्थ रहिबो’ रखी गई। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रतिभागियों को समाज कल्याण विभाग की ओर से ऑनलाइन ई-प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने योगा किया।  इस मौके पर मंत्री अकबर ने कहा कि योग जीवन का अभिन्न अंग है। तन और मन को स्वस्थ रकहने के लिए यह काफी जरूरी है। 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने योगासन और प्राणायाम किया। उन्होंने कहा कि योगासन मनुष्य के जीवन के लिए बहुत उपयोगी है।  योगासन और प्राणायाम करने से शरीर में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है।

पीएचई मंत्री गुरु रूद्रकुमार, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपन अपने निवास पर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर सभी मंत्रियों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा है जिसे समूचे विश्व ने अपनाया। यह तन और मन को स्वस्थ रखकर नीरोगी जीवन प्रदान करता है। योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएँ।

इधर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कर प्रदेशवासियों को अपने जीवन में योग को अनिवार्य हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’  में रायपुर जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार और रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव अपने घर से शामिल हुए।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने क्षेत्रवासियों के साथ योगा एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। “कोरोना को भगाना हैं, योग को अपने जीवन में अपनाना हैं” स्लोगन के साथ विधायक ने कहा कि कोरोनाकाल में योगा एवं प्राणायाम ने विश्व भर की जनता की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि तथा मानसिक शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। योग के लिए लगातार किये जा रहे प्रचार-प्रसार से प्रदेश की जनता में योग के प्रति रुझान बढ़ा हैं जिसके परिणामस्वरूप आज अनेको-अनेक जनता योग से लाभान्वित हो रही हैं। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में योग प्रशिक्षक राजेश अग्रवाल के सानिध्य में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व मंत्री, विधायक, सांसद , भाजपा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष,पार्षद गण व कार्यकर्ता उपस्थित होकर एक साथ योगाभ्यास किया। इस अवसर पर सभी ने कहा कि  योगासन और प्राणायाम करें, स्वस्थ रहें और बीमारियों से दूर रहें।  साथ ही दूसरों को भी योग के लिए प्रेरित करें। 

छत्तीसगढ़ शासन ने वर्चुअल माध्यम से योग के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की है, इसका लाभ अवश्य उठाएं। तन-मन से चुस्त-दुरुस्त रहकर ही हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को तेजी से साकार कर सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन हुआ। इसमें भाग लेने के लिए 10 लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया है। वर्चुअल योग मैराथन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर लाखों लोगों ने भाग लिया औरयोग को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया। 

 

संबंधित पोस्ट

छत्तीसगढ़ का वर्चुअल योग मैराथन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में 10 लाख से अधिक लोग करेंगे योग

Video:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में बंटेगा छत्तीसगढ़ का ’कोविड कवच’

Video:नये राजभवन,सीएम हाउस समेत नवा रायपुर के प्रमुख निर्माण कार्यों पर लगी रोक

Video:IAS खेतान के ट्वीट पर छत्तीसगढ़ में आया राजनीतिक भूचाल

रायपुर सराफा एसोसिएशन ने लॉकडाउन से निजात दिलाने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

आरएसएस का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभिनन्दन के मायने

छत्तीसगढ़ के ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र का मुख्यमंत्री ने किया ई-लोकार्पण

वन विकास निगम ने सीएम भूपेश बघेल को सौपा सवा दो करोड़ का चेक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठक में शामिल हुए सीएम भूपेश

मंत्री और अफ़सरों से बोले सीएम भूपेश, आधे घंटे में हो रजिस्ट्री

भिलाई स्टील प्लांट ने दी सीएम सहायता कोष में एक करोड़ रूपए

शेयर
प्रकाशित
Swaroop Bhattacharya

This website uses cookies.