Weather : किसानो के लिए खुशखबरी,बस्तर पहुंचा मानसून

रायपुर में आएगा 4 दिन बाद

रायपुर | भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार आज छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक हो गया है। आज मानसून ने बस्तर में दस्तक दे दी है। 15 जून तक मानसून रायपुर में पहुंच जाएगा। ऐसे में किसानों को राहत मिलेगी।

इससे पहले एक जून को छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून ने दस्तक दी। इस दौरान जिले में अच्छी बारिश भी हुई।पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसका असर व्यापक तौर पर देखा जा रहा है। बुधवार को राजधानी रायपुर सहित राज्य के कई हिस्सों में शाम के वक्त मौसम बदला और बारिश हुई। आज भी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा।

मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिन भर आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और शाम के वक्त रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार यह स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहेगी। मौसम में आए बदलाव से जहां लोगों को सूरज की तेज तपिश से थोडी राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर वातावरण में नमी बढने से लोग थोडी बेचैनी भी महसूस कर रहे हैं।

कृषि वैज्ञानिकों की किसानों को सलाह
कृषि संचालनालय एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने राज्य के किसानों को मौसम आधारित सलाह दी है कि मानसून के आगमन को मद्देनजर रखते हुए किसान खरीफ सीजन के लिए धान एवं अन्य फसलों के लिए तैयारियां कर ले।