Weather : मौसम विभाग ने दी चेतावनी,ओला गिरने की है संभावना

पश्चिमी विक्षोभ से बदला छत्तीसगढ़ का मौसम

रायपुर | ख़राब सिस्टम के कारण मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। बीते दो दिनो से छत्तीसगढ़ का मौसम साफ नहीं है। ठंडी हवा चलने लगी है। साथ ही हल्की बुंदाबादी भी प्रदेशभर मे हो रही है। पिछले एक सप्ताह से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। मंगलवार रात को भी क्षेत्र के कई स्थानों में अचानक तेज बारिश हुई। इसके कारण ठण्ड का अहसास बढ़ गया है। सुबह के समय कोहरे से पुरा शहर अटा पड़ा रहता है। थोड़ी धूप निकलने के बाद ही कोहरे से निजात मिलती है।

शीत लहर जारी
मौसम के अचानक बदलाव से छत्तीसगढ़ में काफी ठंड बढ़ गयी है। दिन में शीत लहर के साथ कही जगहों पर बारिश हो रही है। रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी आर.के.वैश्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अभी जो मौसम में परिवर्तन आया है वह पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण पष्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लाॅनिक सरक्यूलेशन बना है जो 1.5 कि.मी. के ऊपर है। इसके साथ ही एक और विक्षोभ है जो लक्ष्यद्वीप से लेकर मध्य उत्तर महाराष्ट्र के आसपास पार करते हुए छत्तीसगढ़ में प्रेवश कर रहा है। जिसके वजह से कई जगह पर बूंदा-बांदी,बारिश हो रही है।

ओला की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। जिसमें खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है, तो वहीं कुछ जिले में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका जताई है। बुधवार को भी उत्तरी छग में इसका आंशिक असर रहेगा।

जन जीवन पर प्रभाव
मौसम में अचानक बदलाव के चलते जन जीवन मे बहुत प्रभाव पड़ रहा है। दिनभर बादल छाए रहने और ठंड में बढ़ोत्तरी होने से राजधानी में अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से सात डिग्री कम है। इसी तरह रात का तापमान 15.4 डिग्री रहा। जो सामान्य था। प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 7.1 डिग्री दर्ज किया गया।

संबंधित पोस्ट

छत्तीसगढ़ के मौसम में होगा फेरबदल,गरज चमक के साथ होगी बौछार

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज,आसमान में छाया रहा बादल

छत्तीसगढ़ का मौसम बदला,अगले 24 घंटे तक होगी झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी,रायपुर में बारिश की अति सम्भावना

सरगुजा : ओलावृष्टि से बरपा क़हर, छप्परें टूटी, फ़सल हुई बर्बाद

Weather Alert : उत्तरी छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान

Weather alert : बारिश, कोहरे और ठंड का क़हर जारी, फ्लाईट हुई डायवर्ट

मौसम : कोरिया में बदली से राहत पर ठंड बरकरार

कड़ाके की ठंड, शीतलहर उस पर बारिश की आफत…यलो अलर्ट ज़ारी

शीत लहर से बचाव के जरुरी सुविधा दे जिला प्रशासन – सीएम भूपेश

छत्तीसगढ़ में शीत लहर की संभावना,येलो अलर्ट जारी…

तूफान “महा” और तूफान “बुलबुल” का छत्तीसगढ़ में अब तक असर नहीं