पत्नी कोरोना ड्यूटी में लगी रही, इधर पति ने दूसरी शादी कर ली

रायगढ़| शासकीय सेवा में कार्यरत पत्नी कोरोना महामारी की ड्यूटी में तैनात रही ,लिहाजा अपने घर नहीं आ पा रही थी| इधर पत्नी के न आने से पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली| पीडिता ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है| घटना बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ इलाके की है|

मिली जानकारी के अनुसार पीडिता शासकीय कर्मचारी है| 2 साल पहले २०१८ में उसकी शादी सामाजिक रीती रिवाज से धरमजयगढ़ इलाके में हुई| शादी के कुछ दिनों तक ठीक ठाक चलता रहा फिर पति उस पर नौकरी छोड़ने का दबाव डालने लगा जो उसे मंजूर नहीं था| वहीँ ससुरालवाले कम दहेज़ लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे|

इससे वह अपने कार्यस्थल पर रहने लगी| इस दौरान कोरोना संक्रमण और उसमे ड्यूटी के कारण अपने घर नहीं आ पा रही थी| इसी दौरान पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली|

पीडिता ने अपने पति पर उसे निचा दिखाने, और अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है| पीडिता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुटी हुई है|

कोरोना संक्रमण काल में शासकीय कर्मचारियों के ड्यूटी में रहने और महीनो घर न आ पाने की खबरें मिडिया में सुर्ख़ियों में रही हैं|

 

शेयर
प्रकाशित
Nirmalkumar Sahu

This website uses cookies.