अवसाद में आकर कोरोना मरीज ने अस्पताल की इमारत से कूद की ख़ुदकुशी

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना मरीज के अवसाद में आकर ख़ुदकुशी की घटना सामने आई है| यह मरीज अस्पताल में भर्ती था जहाँ इमारत से कूदकर जान दे दी| पुलिस fir दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक कोरोना संक्रमित धमधा के ग्राम पंडरी निवासी ईश्वर विश्वकर्मा नामक ग्रामीण को 11 अप्रैल को जामुल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित निजी रूम में रखा गया था।
बताया गया कि स्वास्थ्य में लगातार सुधार के बाद भी वो मानसिक रूप से कमजोर होने लगा और अवसाद का शिकार हो गया|
अवसाद में आकर बुधवार आधी रात उसने इमारत से छलांग लगा दी। सिर पर गहरी चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक अस्पताल के चिकित्सकों ने जानकारी दी है कि मृतक की स्थिति स्थिर थी। उसे बहुत ज्यादा तकलीफ भी नहीं थी।
बता दें कोरोना संक्रमण के पहले दौर में भी इस तरह की कई घटनाएँ सामने आ चुकी हैं| कोरोना संक्रमण के इस दौर में हताशा और अवसाद के मामले भी बढ़े हैं|
केंद्र सरकार ने मानसिक समस्याओं को देखते हुए हल के लिये हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किया है|