भारत में कोरोना के 1.65 लाख नए मामले,12 अप्रैल के बाद सबसे कम

मौत के आंकड़े में भारत का तीसरा स्थान

नई दिल्ली | भारत में लगातार तीसरे दिन 2 लाख से कम कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,65,553 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में, 3,460 रोगियों ने कोरोनोवायरस के कारण दम तोड़ दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 12 अप्रैल के बाद यह चौथी बार है जब भारत में कोविड के दो लाख से कम मामले दर्ज किए गए हैं। 25 मई को, भारत में कोविड के 1.96 लाख मामले, 28 मई को 1,86,364 मामले और 29 मई को 1,73,790 मामले दर्ज किए गए थे।

मौतें भी लगातार चार दिनों से 4,000 से नीचे बनी हुई हैं।

भारत में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 2,78,94,800 है, जिसमें 21,14,508 सक्रिय मामले है, और अब तक 32,59,72 मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,76,309 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक डिस्चार्ज होने वाले की कुल संख्या बढ़कर 2,54,54,320 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 21,20,66,614 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 30,35,749 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 29 मई तक 34,31,83,748 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 20,63,839 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

पिछले 19 दिनों में, भारत में 70,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। इस प्रकार अमेरिका और ब्राजील के बाद तीन लाख मौतों को पार करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया।

इससे पहले यह 12 जनवरी को अमेरिका में 4,468 और ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौते हुई थी।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

भारत में 24 घंटे में 1.32 लाख कोविड मामले, 3,207 लोगों की मौत

भारत में 9 अप्रैल के बाद सबसे कम 1.52 लाख कोरोना मामले सामने आए

भारत में कोरोना की स्थिति में आई सुधार,1.73 लाख मिले नए मामले

भारत में 14 अप्रैल के बाद अब तक के सबसे कम 1.86 लाख केस दर्ज

भारत में अब घटने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.59 लाख केस

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3.62 लाख नए मामले

भारत में कोरोना के 3.48 लाख नए मामले, 4205 लोगों की मौत

एक और गंभीर रिकॉर्ड, भारत में कोरोना के 3.32 लाख नए मामले और 2,263 मौतें

भारत में कोरोना के 1,61,736 नये मामले दर्ज,मौत का आंकड़ा भी करीब 2 लाख

COVID-19:भारत ने कोरोना मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ा

Corona Update: भारत में कोरोना के कुल मामले 71 लाख के पार

भारत में कोविड के 73 हजार नए मामले, 70 लाख के करीब पहुंचे कुल आंकड़े