छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिविटी 3.1 फीसदी के साथ 1886 मिले नए मरीज
रिकवरी दर में बढ़ोतरी के बाद अस्पतालों में OPD सेवाएं शुरू

रायपुर | छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 59 हजार 989 सैंपलों की जांच की गई जिसमे से 1886 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब प्रदेश की औसत पाॅजिटिविटी दर 3.1 प्रतिशत है।
प्रदेश में संक्रमण कम होने के बाद अब अस्पताल और होम आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटे में भी डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 4471 रही। वहीँ मौत के आंकड़े भी काफी कम हो गए हैं। मंगलवार रात तक 29 मरीजों ने दम तोडा है। इन कुल आंकड़ों के मुताबिक अब प्रदेशभर में एक्टिव मरीज 33127 हैं।
प्रदेश में औसत रिकवरी दर 95 प्रतिशत हुई
प्रदेश में पिछले सप्ताह (16 से 24 मई) की तुलना में रिकवरी दर 3 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले सप्ताह 92 प्रतिशत थी, 31 मई की स्थिति में यह 95 प्रतिशत हो गई है। 25 जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक रिकवरी दर दर्ज की गई है। सुकमा व राजनांदगांव में 98-98, दुर्ग, रायपुर व बिलासपुर में 97-97, कबीरधाम, कांकेर, बालोद, कोरबा, दंतेवाड़ा व बेमेतरा में 96-96 प्रतिशत रिकवरी दर दर्ज की गई।
प्रदेश के 7 जिले में ज्यादा संक्रमण
छत्तीसगढ़ के जिलों की बात करें तो 7 जिलों में अभी भी कोरोना का चेन टूटने में समय लग रहा है। वहीँ 20 जिलों में में कोरोना पर काबू पाने में स्वास्थ्य विभाग सफल दिखाई दे रहा है। 7 जिलों में संक्रमण का आंकड़ा 100 के पार हैं,ये जिले हैं जिनमे रायगढ़ में 177, सूरजपुर और सरगुजा में 126-126, बस्तर में 106, जशपुर में 117, जांजगीर में 125 और बलौदाबाजार में 103 मरीज मिले हैं।
राज्य में OPD सेवाएं प्रारंभ
प्रदेश में कोविड 19 के घटते संक्रमण को देखते हुए शासन ने निर्णय लिया है कि राज्य के सभी शासकीय और निजी चिकित्सालयों में गैर कोविड इमरजेंसी और सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं पुनः शुरू की जाएं। साथ ही निजी चिकित्सालयों में कोविड मरीजों के लिए पूर्व में आरक्षित किए गए 70 प्रतिशत बिस्तर को भी घटा कर 20 प्रतिशत करने के निर्देश जारी किए गए हैं। संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
कोरोना हारेगा- छत्तीसगढ़ जीतेगा pic.twitter.com/tqAiBgXQi5
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 2, 2021