सरगुजा के एक गाँव में 49 कोरोना पॉजिटिव

अम्बिकापुर| सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के एक गाँव में बीते दो दिनों में 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं| इनमें 2 स्कूली बच्चे भी हैं| एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है।
सरगुजा के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत चंदौरा के नवापारा में दो दिन में 49 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें दो स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, जबकि कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग की मौत हो गई है।
इतनी संख्या में मामले के आने के बाद से गांव में कैम्प लगाकर सभी का टेस्ट किया जा रहा है। हर घर के लोगों को कोविड टेस्ट किया जा रहा है। वहीं पॉजिटिव पाए गए लोगों को होम आइसोलेट किया गया है।
सरगुजा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक चंदौरा पंचायत के ग्राम नवापारा में 8 मार्च को 12 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया था, सभी पॉजिटिव मिले थे। इसमें 9 मार्च को 30 और पॉजिटिव पाए गए। 24 घंटे के भीतर 42 लोगों के पॉजिटिव पाए जाने से लोग दहशत में हैं।
सरगुजा के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि नवापारा में कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग की मौत हो गई तो एक बुजुर्ग को गंभीर हालत में सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
वहीँ 10 मार्च को स्वास्थ्य अमले ने 200 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया है, जिनकी रिपोर्ट नहीं आई है।