कोविड-19 के प्रसार के कारण 5 जोड़ी ट्रेनों को किया गया है रद्द

रायपुर | छत्तीसगढ़ में भले ही कोरोना संक्रमण की रफ़्तार 3.2 प्रतिशत हो गया हो लेकिन ट्रेनों का परिचालन अभी भी पहले जैसा नहीं हो पा रहा है। रेल यात्रियों की कमी को देखते हुए रेल्वे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत 30 जून 2021 तक  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली करीब 5  जोड़ी मेमू/ पैसेंजर/ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।

रद्द रहने वाली गाड़िया:-

(1) 08119 इतवारी-छिंदवाड़ा, दैनिक पैसेंजर स्पेशल 3 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी।

(2)08120 छिंदवाड़ा-इतवारी, दैनिक पैसेंजर स्पेशल 3 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी।

(3) 08705/रायपुर-डोंगरगढ़-दैनिक मेमू स्पेशल 03 से 30 जून तक रद्द रहेगी।

(4) 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर दैनिक मेमू स्पेशल 03 से 30 जून तक रद्द रहेगी।

(5) 08709 रायपुर-डोंगरगढ़-दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 29 जून 2021 तक रद्द रहेगी।

(6)08710 डोंगरगढ़-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशल 04 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी।

(7) 08861गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल दिनांक 3 से 29 जून, 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।

(8) 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल दिनांक 4 से 30 जून, 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।

(9) गाड़ी संख्या 08527 रायपुर- विशाखापट्नम स्पेशल ट्रेन 12 जून 2021 से 21 जून 2021 तक रद्द रहेगी।

(10) गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्नम -रायपुर  स्पेशल ट्रेन 11 जून 2021 से 20 जून 2021 तक रद्द रहेगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 

सिकंदराबाद एवं छपरा के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन  द्वारा 04 फेरों के लिये साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। ये गाड़ी पहले दानापुर तक जा रही थी यात्रियों की सुविधा के लिए अब इसे छपरा तक चलाया जा रहा है। इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 06 सामान्य, 10 स्लीपर तथा 05 एसी-3 सहित कुल 23 कोच रहेगी ।

यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से छपरा के लिये प्रत्येक रविवार 06, 13, 20 एवं 27 जून, 2021 को 07051 नंबर के साथ चलेगी । यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 21.35 बजे रवाना हो कर अगले दिन 11.10 बजे दुर्ग , 12.10 बजे रायपुर , 14.30 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन 15.25 बजे छपरा पहुँचेगी।

इसी प्रकार यह ट्रेन छपरा से सिकंदराबाद के लिए प्रत्येक मंगलवार  08, 15, 22 एवं 29 जून 2021 को 07052 नंबर के साथ चलेगी। यह ट्रेन छपरा से 23.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.40 बजे बिलासपुर, 01.30 बजे रायपुर, 02.20 बजे दुर्ग होते हुए रात 16.30 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी।

 

शेयर
प्रकाशित
Swaroop Bhattacharya

This website uses cookies.