छत्तीसगढ़ में 54 हजार 144 सैम्पलों की हुई जांच,पाॅजिटिविटी दर 2.9 प्रतिशत
रायगढ़ में सबसे अधिक संक्रमण की स्थिति

रायपुर | छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिविटी दर लगातार घट रही है। बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में पाॅजिटिविटी दर 2.9 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 54 हजार 144 सैंपलों की जांच में से 1619 व्यक्ति कोरोना नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीँ 22 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह आज की स्थिति में प्रदेशभर में एक्टिव मरीज 29378 हैं,जिनका इलाज जारी है।
पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में हो रही कमी
प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में पिछले सप्ताह 19 से 25 मई के मध्य 25,504 पाॅजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी, जिसकी तुलना 26 मई से 02 जून के मध्य 15,597 मरीजों की पहचान हुई जो प्रदेश में पाॅजिटिव की संख्या में कमी को दर्शाता है। 26 मई से 02 जून के मध्य 21,896 कोरोना के मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज एवं होम आईसोलेशन से स्वस्थ हुए। वहीँ 3 जून को कुल डिस्चार्ज (अस्पताल एवं होम आईसोलेशन) 3854 हुए हैं।
रायगढ़ में संक्रमण और मौत सबसे अधिक
जिले वार स्थिति में बिलासपुर संभाग का केवल रायगढ़ जिला सबसे ज्यादा प्रदेश में संक्रमण की मार झेल रहा है। कल तक की स्थिति में प्रदेश में बिलासपुर संभाग का रायगढ़ और सरगुजा संभाग के सूरजपुर और जसपुर में संक्रमण का आंकड़ा सैकड़ा पार है। बाकि सेष जिलों में नए मरीजों की संख्या दहाई के अंक में मिला है। सबसे कम 8 मरीज बेमेतरा जिले में मिला है। सौ पार वाले जिले रायगढ़ में 135, जशपुर में 111 और सूरजपुर में 107 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीँ रायपुर में 70 मरीज मिले हैं और एक भी मौत नहीं हुई है। जबकि रायगढ़ में सबसे ज्यादा 5 मौत भी हुआ।
कोरोना हारेगा- छत्तीसगढ़ जीतेगा pic.twitter.com/iIjLQOgrqd
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 4, 2021