राजधानी में 98 के आंकड़े के साथ छत्तीसगढ़ में मिला आज 235 कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 3 लाख से अधिक लोगो का किया सैंपल जाँच

रायपुर | छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए काफी कवायद की जा रही है। जिसमें कई जिलों में लॉकडाउन भी लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी संक्रमण का खतरा टलता नजर नहीं आ रहा है। आज शनिवार शाम और देर रात दो बार स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन जारी किये है। जिसमें शाम 8:30 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार 193 पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन फिर रात 11:30 बजे जारी बुलेटिन में और 42 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है।
प्रदेश भर में आज 24 घंटे के भीतर 235 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें प्रदेश के 21 जिले शामिल है। आज जारी किए गए दोनों ही बुलेटिन में रायपुर का ग्राफ सबसे अधिक रहा। कुल मिलाकर 98 पॉजिटिव मरीज रायपुर जिले से मिले हैं। वही दुर्ग से 55, राजनांदगांव से 20, जांजगीर-चांपा से 11, बिलासपुर से 9, सरगुजा से 7, कोरिया और बलौदाबाजार से 5-5, रायगढ़ और कबीरधाम से 4-4, मुंगेली, बालोद और महासमुंद से 3-3, बस्तर से 2, कोंडागांव, नारायणपुर, बेमेतरा, गरियाबंद धमतरी और कांकेर से 1-1 पॉजिटिव मरीजों की पहचान कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही आज 75 वर्षीय महिला जो रायपुर की शदाणी दरबार निवासी थी।उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के चलते रायपुर एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था, उपचार के दौरान यह महिला कोविड पॉजिटिव मिली। आज सेप्टिक शॉक की वजह से इस महिला की मृत्यु हुई है। इस तरह मौत का आंकड़ा भी अब 55 पर पहुंच गया है।
इस तरह प्रदेश भर में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 323692 सैंपल जांच किए गए हैं। जिसमें 9385 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। जिनमें से 6610 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं । वहीं आज की स्थिति में प्रदेश भर के विभिन्न कोविड-19 अस्पताल में 2720 मरीज सक्रिय बताए जा रहे हैं।
आज कुल 380 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए व 193 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/vmsnHct1OH
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 1, 2020
#COVID19 UPDATE
Today 42 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases is 235.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/ioBw2bj5PK— Health Department CG (@HealthCgGov) August 1, 2020