कोरोना को हराने संसदीय सचिव के साथ बाल खिलाड़ियों ने की टीकाकरण की अपील

स्वामी आत्मानंद वार्ड में चलाया गया जागरूकता अभियान

रायपुर | संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा कोरोना के खिलाफ चलाया जा रहा जागरूकता अभियान लगातार गति पकड़ रहा है इस जागरूकता अभियान में आज बच्चों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए आम जनमानस से वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। 

क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय द्वारा कोरोना को लेकर चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान आज रायपुर पश्चिम क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39 से शुरू हुआ। अभियान की शुरुआत में क्रिकेट के नन्हे खिलाड़ियों ने कोरोना कि भयावकता को देखते हुए आम जनों से इस मुहिम में शामिल होकर कोरोना के खिलाफ चल रहे वैक्सीनेशन में कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व प्रत्येक जनों से टीका लगाने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री के संदेश को सार्थक करने अपनी पूरी ताकत लगा दी है वह नियमित रूप से रोज सुबह 6:00 बजे 1 वार्ड का दौरा कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं इसके अलावा वे नियमित रूप से लोगों को मास्क का वितरण भी कर रहे हैं। इसके अलावा  जरूरतमंदों में भाप मशीन का वितरण भी लगातार किया जा रहा है ताकि आम जनमानस इस बीमारी से बच सके।

उपाध्याय ने कहा कि कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान लगातार जारी है, कांग्रेस के साथियों के साथ वे लगातार इस अभियान को गति दे रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वयं वैक्सीन लगाकर यह संदेश दिया है कि सब व्यक्ति लगवाएं वैक्सीन से डरे नहीं। आज बच्चों में भी इस बात की समझ आ गई है कि इस समय टीकाकरण कितना जरूरी हो गया है। उपाध्याय ने कहा कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य लक्ष्य छत्तीसगढ़ सहित राजधानी रायपुर में सभी लोगों का वैक्सिनेशन हो और इसी बात का संदेश आज नन्हे बच्चों ने भी दिया है। इसीलिए वैक्सीन से डरे नही बल्कि वैक्सीन जरूर लगवाएं।

संबंधित पोस्ट

पड़ोसी राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों से छत्तीसगढ़ में सावधानी जरूरी

Covid-19:पूरे विश्व में कोरोना के मामले 17.31 करोड़ से ज्यादा

कोरोना संक्रमण को गांवों तक रोकने राज्य सरकार की मुहिम हुई सफल

Covid-19:छत्तीसगढ़ में कोरोना का चेन टूटा और रिकवरी दर बढ़ी

शासन-प्रशासन के मजबूत इरादे से राज्य में थम गई कोरोना की त्रासदी

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.4 लाख नए मामले, 3,741 लोगों की मौत

भारत में अब घटने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.59 लाख केस

लॉकडाउन में छूट का मिला लाभ,CM भूपेश ने लोगों से सावधानी रखने की अपील

Video:नये राजभवन,सीएम हाउस समेत नवा रायपुर के प्रमुख निर्माण कार्यों पर लगी रोक

सरकार का बड़ा ऐलान,कोरोना से पालकों को खोने वाले बच्चों को पढ़ाएगी सरकार

Video:गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्नी संग लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका

कोरोना मरीज़ों को अब लगेगा Tocilizumab इंजेक्शन,CMHO ने जारी की गाइडलाइन