Corona Breaking : छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, मिले 16 नए मरीज
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 89

रायपुर। आज सुबह कोरोना के 16 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमे कोरबा जिले से 12, कांकेर जिले से 3 व बेमेतरा जिले से एक मरीज शामिल हैं। जिनकी भर्ती की प्रक्रिया जारी है। नए पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 148 हो गई हैं। वही एक्टिव केस की संख्या 89 हैं।
#COVID19 #UpDate
आज16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है।जिला कोरबा से 12,कांकेर जिला से 3 व बेमेतरा जिला से 1,जिनकी भर्ती की प्रक्रिया जारी है।इस तरह राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 89 सक्रिय मरीज़ हैं।#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO— Health Department CG (@HealthCgGov) May 22, 2020
जिसमे कांकेर से 4, बिलासपुर 9, रायगढ़ 5, राजनांदगांव 9, बालोद 14, कोरिया 1, कवर्धा 2, जांजगीर 14, बलौदाबाजार 8, गरियाबंद ( राजिम ) 1, सरगुजा 3, सूरजपुर 1, कोरबा 13, मुंगेली 3, रायपुर 1, बेमेतरा से एक मरीज हैं।