Corona Breaking : 24 घंटों में बढ़ा कोरोना मरीजों का आकड़ा, बालोद से एक और….
राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या हुई 09

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला हैं। एम्स प्रबंधन ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि कर दी हैं। संक्रमित मरीज को रायपुर एम्स लाया जा रहा हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 09 हो गयी हैं। वही 58 पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने अपने घर जा चुके हैं। राहत भरी खबर यह रही हैं, की देर शाम 2 कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। जिसमे एक सूरजपुर का और दूसरा दुर्ग जिले का बताया जा रहा हैं।
COVID 19 Update-One more 20 years old male found positive in Balod. He will be admitted in AIIMS shortly.#IndiaFightsCorona #CoronaUpdatesInIndia
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 16, 2020
मिली जानकारी अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज महाराष्ट्र से बालोद आया हैं। इससे पूर्व में भी एक 23 वर्षीय युवक बालोद जिले से ही कोरोना पॉजिटिव मिला था। आज के मामले को मिलाकर अब जिले में कुल 2 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
COVID 19 Update-Two patients, one each from Surajpur and Durg have been cured and discharged by AIIMS on 16.05.2020. Presently, there are two active patients getting treatment and both are in stable condition.#CoronaUpdatesInIndia #CoronaWarriors
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 16, 2020