छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का सिलसिला बरकरार,वर्चुअल ओपीडी शुरू
बिलासपुर संभाग में सबसे ज्यादा संक्रमित

रायपुर | छत्तीसगढ़ में बीते 2 दिनों से कोरोना संक्रमण का ग्राफ करीब एक जैसा बना हुआ है। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 15274 नए संक्रमित मरीज मिले और 210 मरीजों की मौत भी हुई है। लेकिन राहत की खबर यह है कि 14376 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। इस तरह से देखा जाए तो बीते दो दिनों में संक्रमण की रफ्तार तो नहीं बढ़ी लेकिन कम भी नहीं हुई है।
वर्चुअल ओपीडी की सुविधा
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रफ्तार को रोकने के लिए शासन स्तर पर अहम निर्णय भी लिए जा रहे हैं। जिससे महामारी की रोकथाम प्रदेश में किया जा सके। साथ ही मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। यही कारण है कि अब राज्य में वर्चुअल ओपीडी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान में सामान्य मरीजों की सुविधा के लिए डाॅ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में वर्चुअल ओ.पी.डी. की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। यह सुविधा प्रतिदिन प्रातः 10ः30 से 11ः30 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस दौरान मेडिसिन विभाग, पल्मोनरी मेडिसिन विभाग एवं मनोरोग विभाग के विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ने पर अन्य विभागों के चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे। लिंक के माध्यम से वर्चुअल ओ.पी.डी. ज्वाइन की जा सकती है।
बिलासपुर संभाग में संक्रमण ग्राफ तेज
प्रदेश में जिलेवार आंकड़ों के हिसाब से 57034 लोगों ने अपना सैंपल टेस्ट करवाया है। जिसमें बिलासपुर संभाग में संक्रमण दर अभी सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है। प्रदेश में जांजगीर चांपा में सबसे ज्यादा 1283 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। बिलासपुर में 1223, रायगढ़ में 1220, कोरबा में 1206, रायपुर में 1008, दुर्ग में 899 संक्रमितों की पुष्टि की गई है। वहीं दिगर जिलों में भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें बस्तर संभाग में संक्रमित मरीजों का इजाफा हुआ है।
रायपुर में सबसे ज्यादा मौत
मौत के आंकड़े में रायपुर में सबसे ज्यादा 39 मौत हुई है। उसके बाद बिलासपुर में 28, दुर्ग में 23, जांजगीर-चांपा में 17, कोरबा में 11 सहित प्रदेशभर में 210 मरीजों की मौत की जानकारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है।
एक्टिव मरीज करीब सवा लाख
प्रदेश भर में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण की संख्या 787486 हो चुकी है। वहीं होम आइसोलेशन और अस्पतालों से कुल 653542 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। कुल मौत का आंकड़ा 9485 हो चुका है। इस तरह वर्तमान में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 124459 है जिनका इलाज जारी है।
वैक्सीनेशन की स्थिति बेहतर
प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति में बेहतर बताई जा रही है और लोगों में खासा जागरूकता भी दिखाई दे रहा है। 3 आयु वर्ग में टीकाकरण प्रदेशभर में किया जा रहा है। शासन के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 60 वर्ष से अधिक 8487 लोगों ने टीका लगाया। 45 वर्ष से 60 वर्ष के बीच 24280 लोगों ने टीका लगाया। वही 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग में एक ही दिन में 10980 लोगों को टीका लगाया गया है। टीकाकरण में बलौदा बाजार का प्रतिशत सबसे अच्छा रहा जहां 86% लोगों ने टीका लगाया। वहीँ मंगलवार को बेमेतरा जिला मे टीकाकरण का प्रतिशत शून्य रहा।
प्रदेश में बढ़ा लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शासन स्तर पर प्रदेश भर में लॉकडाउन की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी गई है। कुछ विशेष छूट के साथ आम लोगों को राहत भी दी गई है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है की कोरोना गाइडलाइन का पालन लगातार करें, जिससे संक्रमण के खतरे को टाला जा सकता है। यानी मास्क लगाएं, 2 गज की दूरी बनाएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें और बार-बार हाथ धोते रहें। इन नियमों का पालन करने से ही हम सब मिलकर कोरोना की जंग को जीत सकते हैं।