छत्तीसगढ़ में 8 प्रतिशत पर कोरोना पाॅजिटिविटी दर,मौत की रफ़्तार बरकरार
रायगढ़ में संक्रमण और मौत सबसे अधिक

रायपुर | छत्तीसगढ़ में बाईट 24 घंटे में 69 हजार 402 सैम्पलों की हुई जांच हुई जिसमे पाॅजिटिविटी दर 8 प्रतिशत पर पहुंची है। प्रदेशभर में नए संक्रमितों की संख्या 5680 बताया गया है।
छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह यानी 12 मई से 18 मई में 77 हजार 287 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। यह इस दौरान प्रदेश में मिले नए कोरोना संक्रमितों से 24 हजार 816 अधिक है। राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रभावी उपायों से रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है। अभी प्रदेश की रिकवरी दर 89 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पाॅजिटिविटी दर भी लगातार घट रही है। पिछले सप्ताह की शुरूआत में 12 मई को प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 14 प्रतिशत थी, जो घटते-घटते 18 मई को नौ प्रतिशत पर पहुंच गई है।
प्रदेश में मौत का आंकड़ा ख़ास कम नहीं हुआ है। हालाँकि बीते एक सप्ताह में प्रदेश में मॉर्टिलिटी दर थोड़े कम होते हुए 150 की रफ़्तार के करीब रुका हुआ है। इस आंकड़े को लेकर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। जबकि मेडिसिन किट की सुविधा पहले से बेहतर हो गई है। वहीँ वैक्सीनेशन भी लगातार हो रही है। इसके बावजूद भी संक्रमितों की मौत का प्रतिशत निचे नहीं आना गंभीर विषय है।
बीते 24 घंटे में नए संक्रमित 5680 मिले हैं। इधर नये मरीज के एवज में 9448 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में एक ही दिन में 146 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में पॉजिटिव प्रकरण का ग्राफ अब तक 9 लाख 31 हजार 211 पहुँच गया है। कुल रिकवर्ड 8 लाख 33 हजार 161 लोग हुए हैं। वहीँ 12 हजार 182 मरीज काल कवलित हुए हैं।
प्रदेश का जिलों में पिछले 24 घंटे में रायगढ़ में सबसे अधिक संक्रमित 441 मिले हैं। दूसरे स्थान पर सूरजपुर में 436 नये केस हैं। वहीँ कोरबा में 387, रायपुर में 309, जांजगीर में 363, बलरामपुर में 309 नये मरीज मिले हैं। साथ ही अन्य जिलों में भी संक्रमण की स्थिति में सुधर होता दिखाई दे रहा है।
वर्तमान परिस्थिति में प्रदेश भर में अब एक्टिव मरीज की संख्या 85 हजार 868 है। कोशिश की जा रही है कि पॉसिटिविटी का ग्राफ 5 फीसदी से भी निचे जल्द से जल्द आ जाये। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने आम नागरिकों को लक डाउन में मिले रियायत का बेफिजूल लाभ उठाने की मनाही की है। कोरोना की जंग जितने में घर में रहना और उचित दुरी बनाना ही सबसे श्रेयस्कर है।