छत्तीसगढ़ में कोरोना तांडव,आज 10 की मौत के साथ 1514 मिले नए कोरोना मरीज

आज भी हिट लिस्ट पर रायपुर जिला,अब तक 453 पॉजिटिव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का तांडव रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बढ़ते मरीजों की संख्या से अब लोगों में दहशत देखा जा रहा है। आज की पहली बुलेटिन में आंकड़ा 1514 दर्शाया गया है। देर रात और भी बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं, जैसे की रोजाना होता आ रहा है।

आज 1514 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 453, दुर्ग से 226, राजनांदगांव से 149, बिलासपुर व रायगढ़ से 103-103, जांजगीर-चांपा से 68, कोरिया से 52, बलौदाबाजार से 39, दंतेवाड़ा से 37, बालोद व बीजापुर से 34-34, कोरबा व सरगुजा से 26–26, धमतरी से 25, बेमेतरा व मुंगेली से 20-20, गरियाबंद व बस्तर से 18-18, बलरामपुर व नारायणपुर से 10-10, महासमुंद से 09, कबीरधाम से 07, सूरजपुर व कांकेर से 06-06, जशपुर व कोण्डागांव से 05-05, सुकमा से 03, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व अन्य राज्य से 01-01 मरीज शामिल है |

आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। और वाही 578 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कुल 10 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 287 पहुंच गया है।

राज्य में अब तक कोरोना टेस्ट के लिए अब तक कुल 5लाख 96 हजार 544 सैम्पल की जांच की गई है। जिसमें कुल 33017 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। वहीँ प्रदेशभर में 17567 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। आज की तिथि तक कुल 15163 मरीज एक्टिव हैं।

संबंधित पोस्ट

छत्तीसगढ़ में 54 हजार 144 सैम्पलों की हुई जांच,पाॅजिटिविटी दर 2.9 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिविटी 3.1 फीसदी के साथ 1886 मिले नए मरीज

प्रदेश की औसत पाॅजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत,रिकवरी में हुई वृद्धि

छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिविटी दर पहुंचा 3.8 प्रतिशत,सैंपलों की जांच में भी आई कमी

छत्तीसगढ़ में संक्रमण की रफ्तार को रोकने में दवा किट बनी मददगार

Covid-19:छत्तीसगढ़ में कोरोना का चेन टूटा और रिकवरी दर बढ़ी

छत्तीसगढ़ की औसत पाॅजिटिविटी दर 4.8 प्रतिशत,मॉर्टिलिटी में गिरावट

पाॅजिटिविटी और मॉर्टिलिटी की दरों में आई कमी,रिकवरी ग्राफ हुआ तेज

छत्तीसगढ़ में 8 प्रतिशत पर कोरोना पाॅजिटिविटी दर,मौत की रफ़्तार बरकरार

छतीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिविटी दर में आई उल्लेखनीय गिरावट

कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सुचारू व्यवस्था ने तोडा संक्रमण का चेन

छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिविटी दर 13 प्रतिशत पर पहुंची,रिकवरी भी तेज