Corona Update : छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव केस दस, 1463 सैंपल की जांच जारी…
बीते 24 घंटो में एकाएक बढ़ी मरीजों की संख्या

रायपुर। प्रदेश में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं। इनमें जांजगीर के 5 और कोरिया जिले का एक मरीज शामिल हैं। एम्स के डॉ. करण पिपरे ने इसकी पुष्टि की है। सभी को रायपुर एम्स लाया गया है। बीतें दिनों मिले कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलाकर अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 10 हो गई है। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 66 हो चुका है। इनमें से 56 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
अब तक यहां मिले मरीज़
छत्तीसगढ़ में सबसे ज़्यादा मरीज़ कोरबा के कटघोरा से मिले है। प्रदेश में सर्वाधिक 28 मरीज यहां से पॉजिटव पाए गए थे। सूबे में दूसरा स्थान दुर्ग का है, जहां 10 मरीज मिले। तीसरे नंबर पर राजधानी रायपुर जहां 7, सूरजपुर में 6, कवर्धा में 6, और अब बालोद, राजनांदगांव, कोरिया व बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
वही छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोनावायरस के कुल 31,341 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है। जिसमें अभी तक 29,812 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 1463 सैंपल की जांच जारी है। वहीं राजधानी रायपुर में अब तक कुल 1139 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई है।