छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ता ग्राफ,रायपुर बनता जा रहा है हॉट स्पॉट

रायपुर से संक्रमण और मौत के मामले सबसे ज्यादा

रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना का खौफ देखने मिल रहा है। लेकिन इससे घबराने से नहीं चलेगा बल्कि इसका डटकर मुकाबला करना होगा। यानी शासन प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन यदि हम पालन नहीं करते तो मौत हमारे नजदीक खड़ी है। संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़े से अब अस्पताल में भी भर्ती के लिए थोड़ी दिक्कत जरुर हो रही है। लेकिन सरकारी अमला इससे निपटने भरसक प्रयास कर रहा है ताकि किसी को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

इधर बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेशभर में कोरोना ने बुरी तरह से अपना पैर पसार लिया है। मंगलवार रात जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार कुल नए 3450 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। वही जिला रायपुर में सर्वाधिक कोरोना मरीजों की संख्या 1015 पुष्टि की गई है। इस तरह अब रायपुर को हॉट स्पॉट माना जा सकता है। वहीँ बिलासपुर से 232, राजनांदगांव से 223, बलौदाबाजार से 214, कबीरधाम से 169, कोरबा से 158, दुर्ग से 138, बस्तर से 136, सरगुजा से 123, रायगढ़ से 121, जांजगीर-चांपा से 120, बालोद से 85, बीजापुर से 81, महासमुंद से 77, मुंगेली से 75, दंतेवाड़ा व कांकेर से 58-58, धमतरी व कोरिया से 51-51, गरियाबंद से 48, नारायणपुर से 45, जशपुर से 41, सूरजपुर से 39, कोण्डागांव से 37, बलरामपुर व सुकमा से 19-19, बेमेतरा से 15, अन्य राज्य से 02 मरीज मिले हैं।

मेडिकल बुलेटिन में डेथ रिपोर्ट्स में कुल 15 डेथ्स में से 11 डेथ्स को-माॅर्बिडिटी केटेगेरी में हैं, इनमें हाइपरटेन्शन, डायबीटिज, कोरोनरी आर्टरी डिज़ीज, कन्वलसिव डिसआर्डर के अलावा रोड एक्सीडेण्ट, रेल्वे ट्रेक पर इन्जोरड, ट्रान्जिट पीरियेड में वाहन में मृत्यु तथा शेष 04 डेथ्स कोविड केटेगरी की है। संक्रमित मरीजों के मौत के मामले में भी रायपुर अव्वल है,जहाँ 11 मौत शामिल है।

राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 827074 जांच किया गया है, जिसमें 70777 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 34238 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए तथा 35951 मरीज सक्रिय हैं।

 

 

 

संबंधित पोस्ट

छत्तीसगढ़ में 54 हजार 144 सैम्पलों की हुई जांच,पाॅजिटिविटी दर 2.9 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिविटी 3.1 फीसदी के साथ 1886 मिले नए मरीज

प्रदेश की औसत पाॅजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत,रिकवरी में हुई वृद्धि

छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिविटी दर पहुंचा 3.8 प्रतिशत,सैंपलों की जांच में भी आई कमी

छत्तीसगढ़ में संक्रमण की रफ्तार को रोकने में दवा किट बनी मददगार

Covid-19:छत्तीसगढ़ में कोरोना का चेन टूटा और रिकवरी दर बढ़ी

छत्तीसगढ़ की औसत पाॅजिटिविटी दर 4.8 प्रतिशत,मॉर्टिलिटी में गिरावट

पाॅजिटिविटी और मॉर्टिलिटी की दरों में आई कमी,रिकवरी ग्राफ हुआ तेज

छत्तीसगढ़ में 8 प्रतिशत पर कोरोना पाॅजिटिविटी दर,मौत की रफ़्तार बरकरार

छतीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिविटी दर में आई उल्लेखनीय गिरावट

कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सुचारू व्यवस्था ने तोडा संक्रमण का चेन

छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिविटी दर 13 प्रतिशत पर पहुंची,रिकवरी भी तेज