तेजी से सुधर रहे हैं कोरोना के हालात, लंबे समय बाद पाजिटिव मामले हजार से नीचे
प्रदेश में पाजिटिविटी दर अब 2.66 प्रतिशत

रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना-संक्रमण के नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य की परिस्थितियों में तेजी से सुधार हो रहा है। लंबे समय बाद बीते 24 घंटे में पाजिटिव प्रकरणों की संख्या हजार से कम दर्ज की गई। राज्य में अब पाजिटिविटी दर भी मात्र 2.66 प्रतिशत रह गई है। आज राज्य में कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की संख्या भी केवल 25 रही।
प्रदेश में हुए 37 हजार 558 सैंपलों की जांच में से 999 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लॉक डाउन को खोले एक सप्ताह बीत रहा है। लोगों ने अपनी अपनी दिनचर्या भी शुरू कर दी है। लेकिन दूसरी लहर की भयावह स्थिति को भांपकर अब लोग शायद जागरूक हो गए हैं। अब भी यदि लोग जागरूक नहीं हुए तो विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना की आने वाली तीसरी लहर का सामना करना काफी मुश्किल भरा हो सकता है।
हलाकि आज की स्थिति में प्रदेश में सरगुजा जिले में संक्रमण के सुधार के बाद बीजापुर में सबसे ज्यादा मरीज बीते 24 घंटे में मिले हैं। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीजापुर में 97, सरगुजा में 81, रायगढ़ में 79, कोरिया में 66, जशपुर में 64 मरीज मिले हैं। वही रायपुर में 45 मरीज और प्रदेश में सबसे कम बेमेतरा जिला में 4 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीँ मौत की आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में रायपुर और बलोदा बाजार में 4-4 मौत हुई है, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। इस तरह एक दिन में प्रदेश में संक्रमण से 25 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।
रविवार रात तक 1909 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। इस तरह प्रदेश में अब कुल प्रकरण की संख्या 9 लाख 80 हजार 575 हो गई है। अब एक्टिव मरीज 23 हजार 280 हैं, जिनका इलाज जारी है।