कोरोनावायरस से दुनिया की कुल मौतों की 18 प्रतिशत मौतें अमेरिका में : सीएसएसई

वाशिंगटन| सीएसएसई के अनुसार अमेरिका में कोरोनावायरस की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया की कुल मौतों की 18 प्रतिशत मौतें केवल यहीं हुईं हैं। 22 सितंबर को यहां 2 लाख मौतों का आंकड़ा पूरा हुआ था और दो महीने में ही 50 हजार मौतें और हो गईं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5.6 करोड़ को पार कर गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 13.4 लाख को पार कर गया है। दुनिया में सबसे ज्यादा 1,15,25,149 मामले और 2,50,483 मौतें अमेरिका में सामने आईं हैं।
इसके बाद 89,12,907 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 1,30,993 लोगों की मौत हो चुकी है। मामलों की संख्या में ब्राजील 59,45,849 के साथ तीसरे नंबर पर है। लेकिन मरने वालों की संख्या में ब्राजील दुनिया में दूसरे नंबर पर है, यहां अब तक 1,67,455 लोगों की मौत हो चुकी है।
ऐसे देश जहां 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें फ्रांस (21,15,717), रूस (19,75,629), स्पेन (15,25,341), यूके (14,34,004), अर्जेंटीना (13,39,337), इटली (12,72,352), कोलंबिया (12,18,002) और मेक्सिको (10,15,071) हैं।
20 हजार से ज्यादा मौतों वाले देशों में मेक्सिको (99,528), यूके (53,368), इटली (47,217), फ्रांस (46,772), ईरान (42,941), स्पेन (42,039), अर्जेंटीना (36,347), पेरू (35,317), कोलंबिया (34,563), रूस (34,068) और दक्षिण अफ्रीका (20,556) हैं।
अमेरिका में मौतें ढाई लाख के पार
सीएसएसई के अनुसार अमेरिका में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की संख्या ढाई लाख के भयावह निशान को पार कर गई है। मरने वालों की संख्या 2,50,483 और मामलों की संख्या 1,15,25,149 हो गई है।
न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा 34,173 लोगों की मौत हुई हैं, इसके बाद टेक्सस में इस वायरस के कारण 20,147 लोग मारे गए हैं। कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और न्यू जर्सी राज्यों में 16 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं। (आइएएनएस)