Covid-19 : कोरोना की चपेट में छत्तीसगढ़ के 17 जिले, कोरबा अव्वल
कोरबा में अब तक 41 जांजगीर और बालोद में मिले 14-14 मरीज़

रायपुर। कोरोना वायरस की चपेट में अब तक प्रदेश के 17 जिलें आ चुके है। जिसमें अव्वल दर्ज़े पर सूबे का कोरबा जिला है, कोरबा में अब तक 41 मरीज़ सामने आ चुके है। वहीं दूसरे नंबर में जांजगीर और बालोद 14-14 मरीज़ है। कोरबा में आज 12 नए मरीज़ मिले है जिसमें पांच को बिलासपुर और सात मरीज़ों को रायपुर रेफर किया गया है।
#COVID19 #UpDate
3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। कांकेर,बिलासपुर व बलरामपुर जिले में एक-एक नए मरीज़ की पुष्टि हुई है।इनकी भर्ती की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 89 हो गई है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO— Health Department CG (@HealthCgGov) May 22, 2020
आज कोरोना के 19 नए पॉजिटिव मरीज अब तक मिल चुके है, वहीं बिलासपुर से 3 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया हैं। इधर 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान भी हुई है। कांकेर, बिलासपुर व बलरामपुर जिले में एक-एक नए मरीज़ की पुष्टि हेल्थ डिपार्टमेंट ने की है। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 89 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 151 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिनमे से 62 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुकें हैं। प्रदेश में फ़िलहाल 89 केस एक्टिव है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग अलग covid अस्पतालों में जारी हैं।
किस जिले में कितने एक्टिव मरीज़
नए पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हो गई हैं। जिसमे कांकेर से 5, बिलासपुर 10, रायगढ़ 5, राजनांदगांव 9, बालोद 14, कोरिया 1, कवर्धा 2, जांजगीर 14, बलौदाबाजार 8, गरियाबंद ( राजिम ) 1, सरगुजा 3, सूरजपुर 1, कोरबा 13, मुंगेली 3, रायपुर 1, बेमेतरा एवं बलरामपुर से एक-एक मरीज शामिल हैं।