Covid-19:छत्तीसगढ़ में कोरोना का चेन टूटा और रिकवरी दर बढ़ी
एक दिन में 50 फीसदी से अधिक मरीज़ हुए स्वस्थ

रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिविटी दर लगातार घट रही है। 26 मई को प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिविटी दर 4.7 प्रतिशत रहा। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में हुए 60 हजार 171 सैंपलों की जांच में से 2829 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में रिकवरी दर में खासी वृद्धि दर्ज किया गया है। करीब 50 फीसदी से अधिक मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौटे हैं। एक दिन में 5097 मरीज स्वास्थ्य लाभ लिए हैं। तो वहीं 56 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है। जिसमे को-माॅर्बिडिटी से 30 और कोरोना से 26 मरीजों की मौत हुई है।
सरगुजा और बिलासपुर संभाग में कोरोना का खतरा अभी बरकरार है। सरगुजा में आज सबसे ज्यादा 240 मरीज मिले हैं, जबकि कोरिया में 210, सुरजपुर में 202, बलरामपुर में 201, रायगढ़ में 216 नये मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 102 नये केस अये हैं, वहीं धमतरी में 101 नये मरीज मिले हैं।
प्रदेशभर में मौत की बात करे तो रायगढ़ में आज सर्वाधिक 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि रायपुर में 3, दुर्ग में 2 लोगों की मौत हुई है। वही अन्य जिलों में भी कुछ मौत हुई जिसे मिलकर एक दिन में 56 मौत की पुष्टि की गई है।