Covid-19:छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बदस्तूर जारी

रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी डोज को मिलाकर 7 जून तक कुल 71 लाख 50 हजार 985 वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। राज्य में 45 वर्ष से अधिक के 77 प्रतिशत नागरिकों को इसका पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 90 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी जा चुकी है। 

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के आठ लाख 63 हजार 508 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें एक लाख सात हजार 492 अंत्योदय परिवारों के, तीन लाख 49 हजार 036 बीपीएल परिवारों के, तीन लाख 26 हजार 659 एपीएल श्रेणी के और 80 हजार 321 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 58 लाख 67 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इनमें से अब तक 45 लाख 32 हजार 937 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। प्रदेश में इस आयु वर्ग के सात लाख सात हजार 356 व्यक्तियों को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

राज्य में तीन लाख छह हजार 944 स्वास्थ्य कर्मी और तीन लाख 11 हजार 759 फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा चुके हैं। वहीं दो लाख 30 हजार 776 स्वास्थ्य कर्मी और एक लाख 97 हजार 655 फ्रंटलाइन वर्कर्स  इसकी दूसरी खुराक भी ले चुके हैं।

संबंधित पोस्ट

18+में हो रही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की त्रुटियों में CMHO करेंगे सुधार

भारत में 9 अप्रैल के बाद सबसे कम 1.52 लाख कोरोना मामले सामने आए

छत्तीसगढ़ की औसत पाॅजिटिविटी दर 4.8 प्रतिशत,मॉर्टिलिटी में गिरावट

छत्तीसगढ़ में 69 हजार 873 सैम्पलों की जांच में पाॅजिटिविटी दर 9 प्रतिशत पहुंची

कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सुचारू व्यवस्था ने तोडा संक्रमण का चेन

Video:सांसद सोनी का आरोप,प्रदेश सरकार प्रचार की भूख में वैक्सीनेशन अभियान हुई चौपट

डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन के बिना कोरोना से लड़ना असंभव : प्रियंका

छत्तीसगढ़ में रिकवरी दर संक्रमण से ज्यादा,वैक्सीनेशन का है असर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्पीड में आई कमी, मिले 12 हजार

प्रदेश सरककर का कड़ा निर्देश,COWIN पोर्टल पर हितग्राहियों की एंट्री न किया जाये

लॉकडाउन और वैक्सीनेशन का असर, नए कोरोना संक्रमित मरीज हुए कम

Video:1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन पर छत्तीसगढ़ में राजनीति शुरू

शेयर
प्रकाशित
Swaroop Bhattacharya

This website uses cookies.