रायपुर | छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। रविवार को जहां कोरोना एक्टिव मरीज कम मिले थे,वहीं 24 घंटे में प्रदेशभर में नए संक्रमित मरीज 13834 मिले हैं। मौत का आंकड़ा भी बढ़ा हुआ दिखाई दिया है। यह आंकड़ा 175 पहुंच चुका है। वहीँ राहत भरी बात ये है कि 11604 संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं।
प्रदेशभर में बीते 24 घंटे में 48673 लोगों ने कोरोना की जांच करवाई है। जिसमें रायपुर जिले में संक्रमण और मौत का आंकड़ा अभी भी सबसे ज्यादा है। रायपुर में 2378 संक्रमित मरीज मिले हैं, वही 68 लोगों की मौत भी हुई है। दुर्ग में 1761 संक्रमित और 8 की मौत, बिलासपुर में 721 पॉजिटिव मरीज 29 की मौत, राजनांदगांव में 239 पॉजिटिव और 6 की मौत हुई है। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी संक्रमण की स्थिति बिगड़ती हुई दिखाई दे रही है।
वर्तमान स्थिति में प्रदेश भर में पॉजिटिव प्रकरण की संख्या 558674 पहुंच गई है। जबकि 423591मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेशभर में अब तक 6083 मरीजों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इस तरह इन आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 129000 हो चुकी है।
टीकाकरण पर जोर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच छत्तीसगढ़ में टीकाकरण जोर शोर से सभी जिलों में हो रही है। प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू हुई टीकाकरण में अब तक 17 प्रतिशत लोगोने का टीकाकरण हो चुका है। इसमें हेल्थ फ्रंट लाइन वर्कर की तादाद करीब 6 लाख और 45 से अधिक उम्र के लोगों की तादाद 44 लाख से ज्यादा है। प्रदेश में अब कोविशिलङ और कोवेक्सिन दोनों ही टीके लगवाए जा रहे हैं। सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महासमुंद जिले में सबसे अधिक 112 फीसदी टीकाकरण हुआ है। इस मामले में रायपुर जिला काफी पीछे है जहां महज 15 फीसदी लोग टीकाकृत हुए हैं।
प्रदेश कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के प्रभारी डॉ. सुभाष मिश्रा की माने तो सभी को कोरोना का टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ हो रहे मरीजों में अधिकांश ऐसे मरीज हैं, जो समय पर जांच करवाकर जल्दी इलाज शुरू कर देते हैं। इसलिए लोगों से हम बार-बार कह रहे हैं कि कुछ भी असहज लगने पर जांच जरूर करवाएं, ताकि वो जल्द ही स्वस्थ हो सकें। उन्होंने ये भी कहा कि यदि कोरोना के लक्षण का आभास हो तो जांच जरूर करवाएं और इसके बाद ही वैक्सीन लगवाएं।
This website uses cookies.