दिल्ली सरकार ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर परिजनों को देगी 5 लाख रुपये

नई दिल्ली | कोरोना की दूसरी लहर में राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी देखने को मिली थी। ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोगों ने दम भी तोड़ दिया था। वहीं अब दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में इलाज के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवाने वालों के परिवार के सदस्यों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगी।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने वरिष्ठ डॉक्टरों की एक समिति का गठन किया है, जिसे कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की अनुपलब्धता के कारण अपनी जान गंवाने वाले कोविड -19 रोगियों की संख्या का पता लगाने का काम सौंपा गया है।Patna:  Family members mourn the death of a COVID-19 victim at Patna Medical College and Hospital (PMCH), amid a surge in coronavirus cases in record numbers across the country, in Patna on Monday 10 May, 2021.(Photo: AFTAB ALAM SIDDIQUI/ IANS)

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि चार सदस्यीय समिति ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों की कुल संख्या का पता लगाएगी और फिर सरकार मामले में आगे की कार्रवाई का फैसला करेगी।

दिल्ली के कोविड प्रबंधन के नोडल मंत्री सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली सरकार ने चार सदस्यीय पैनल का गठन किया है और सूची उपराज्यपाल के कार्यालय को मंजूरी के लिए भेजी गई है। मंजूरी मिलने के बाद समिति काम करना शुरू कर देगी।”

“महामारी की दूसरी लहर के दौरान, ऐसी खबरें आई हैं कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कोविड संक्रमित रोगियों की जान चली गई है। दिल्ली सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवारों को पांच लाख रुपये देने का फैसला किया है।”

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

कोरोना योद्धा दीपचंद के परिजनों को दिल्ली सरकार ने दिये 1 करोड़ रुपये

ऑक्सीजन की कमी से 23 मौत, कर्नाटक सरकार ने दिए जांच के आदेश

ऑक्सीजन की कमी से गंगा राम अस्पताल में 25 कोविड रोगियों की मौत  

आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों को मिले 1 करोड़ का मुआवजा  

भारत में कोरोनावायरस के दैनिक 9,110 नए मामले और 78 मौतें

अंसल बंधुओं द्वारा दिए गए 60 करोड़ रुपये का क्या हुआ : सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली सरकार कोरोना से 4 कदम आगे चल रही : केजरीवाल

Corona Update : कोरोना के बढ़ रहे मामले, एलएनजेपी, जीबी पंत अस्पताल करेंगे ओपीडी बंद

दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद किया

उप्र : सरकारी स्कूलों में बेहतर व्यवस्था लाने का अभियान शुरू