Video:रायपुर में बढ़ाया गया 5 मई तक लॉकडाउन,मंत्री रविंद्र चौबे ने किया ऐलान
कलेक्टर जारी करेंगे कुछ छूट का आदेश

रायपुर । राजधानी रायपुर सहित पुरे जिले में लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है। अब आगामी 5 मई तक रायपुर जिले में लॉकडाउन यथावत रहने का ऐलान जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने किया है।
गौरतलब है की बीते 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक टोटल लॉक डाउन की घोषणा रायपुर कलेक्टर के किया था। लॉक डाउन के बावजूद जब कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं टाला तो दुबारा लॉक डाउन को आगे बढ़ाते हुए 26 अप्रैल तक किया गया। लेकिन अब भी जब कोरोना के रफ़्तार में कमी नहीं आई तो तीसरी बार शासन प्रशासन ने लॉक डाउन को आगे बढ़ाने पर एक राय हो गए। अब तीसरी बार के निर्णय में लॉक डाउन को 5 मई तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि रायपुर जिले में आगामी 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। कुछ ही देर में कलेक्टर इसका आदेश जारी करेंगे। छत्तीसगढ़ में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है वही मौत से छत्तीसगढ़ थर्रा गया है। कल प्रधानमंत्री के साथ बैठक में भी लॉकडाउन को ही उचित विकल्प माना गया था जिसके बाद प्रदेश में तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाने की बात साफ हो गई थी। आज इस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने मुहर लगा दी है।
प्रभारी मंत्री के निर्णय के बाद कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन ने व्यापारी संघ के साथ बैठक में बैठे। जिसमे लॉकडाउन के दौरान क्या-क्या छूट मिलेगी इस पर राय मश्विरा किया जा रहा है। जिसके बाद जिला कलेक्टर आदेश जारी कर देंगे। हलाकि कयास लगाए जा रहे हैं की तीसरे बार के लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं के साथ ही फल,सब्जी और राशन के लिए जो छूट दिया जायेगा उसमे समय बद्धता को भी ध्यान में रखा जायेगा।