छत्तीसगढ़ में संक्रमण की रफ्तार को रोकने में दवा किट बनी मददगार

प्रदेश में पाॅजिटिविटी दर है 4.3 प्रतिशत

रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की पाॅजिटिविटी दर लगातार घट रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में पाॅजिटिविटी दर 4.3 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 65 हजार 124 सैंपलों की जांच में से 2824 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में रिकवरी दर तेज 

प्रदेश में मरीजों के स्वास्थ्य सुधार में भी खासी बढ़ोतरी हुई है। राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रभावी उपायों से अब रिकवरी दर बढ़कर 94 प्रतिशत पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटे की बात करें तो नए संक्रमित मरीज 2824 मिले हैं। तो वहीँ 6715 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। एक दिन का औसत ४२ फीसदी से अधिक है जो राहत भरी खबर है। इसी प्रकार मौत के आंकड़े में भी कमी आयी है। आज हुई मृत्यु कुल 69 है। जिसमे कोविड-19 के 42 और को-माॅर्बिडिटी के साथ 27 मरीज की मौत हुई है।

सभी जिलों में कोरोना का प्रॉप पहले से काम हुआ है। लेकिन सरगुजा संभाग में स्थिति अभी भी गंभीर है वही बिलासपुर संभाग में थोड़ी सुधार आई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज सरगुजा में 266 मिले हैं। वहीँ सूरजपुर में 208, कोरिया में 190, जशपुर में 169 नए मरीज हैं। बिलासपुर संभाग में सबसे अधिक रायगढ़ में 175, जांजगीर-चाम्पा में 168, मुंगेली में 145 मरीज मिले हैं। रायपुर में कफी कम संक्रमण की स्थिति है। यहाँ 94 और दुर्ग में 54 मरीजों की पुष्टि हुई है। इधर मौत के मामले में भी बिलासपुर संभाग के दो जिले रायगढ़ और जांजगीर-चाम्पा में क्रमशः 11-15 मौत हुई है। बाकि अन्य जिलों में औसतन काफी कम है। 

प्रदेशभर में कुल प्रकरण की संख्या अब 962368 है। अस्पताल और होम आईसोलेशन से कुल डिस्चार्ज 900100 हुए हैं। वहीँ कुल मौत12848 हुई है। आंकड़ों के मुताबिक अब प्रदेश में एक्टिव मरीज 49420 हैं।       

निःशुल्क दवा किट का मिला सबसे बड़ा लाभ

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए 18 लाख 28 हजार 381 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाईयों की किट वितरित की गई है। विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों एवं सर्विलेंस टीमों द्वारा दवाईयों की किट निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इस किट में आइवरमेक्टिन, डाॅक्सीसाइक्लिन, पैरासिटामाॅल, विटामिन-सी और जिंक की टैबलेट शामिल हैं। कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के अच्छे परिणाम आए हैं। इससे पूरे प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार को रोकने में मदद मिली है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक कोरोना के लक्षण वाले 7 लाख 85 हजार 082 लोगों को दवा किट उपलब्ध कराई गई है। जांच केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए पहुंच रहे इसके लक्षण वाले 7 लाख 34 हजार 879 लोगों को भी दवा किट मुहैया कराया गया है। मितानिनों और सर्विलेंस टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों व कन्टेनमेंट जोनों में एक्टिव सर्विलेंस के दौरान मिले 3 लाख 08 हजार 420 व्यक्तियों को भी कोरोना के इलाज और बचाव के लिए दवाईयां दी गई हैं।

संबंधित पोस्ट

Covid-19:पूरे विश्व में कोरोना के मामले 17.31 करोड़ से ज्यादा

छत्तीसगढ़ में 54 हजार 144 सैम्पलों की हुई जांच,पाॅजिटिविटी दर 2.9 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिविटी 3.1 फीसदी के साथ 1886 मिले नए मरीज

प्रदेश की औसत पाॅजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत,रिकवरी में हुई वृद्धि

छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिविटी दर पहुंचा 3.8 प्रतिशत,सैंपलों की जांच में भी आई कमी

Covid-19:छत्तीसगढ़ में कोरोना का चेन टूटा और रिकवरी दर बढ़ी

छत्तीसगढ़ की औसत पाॅजिटिविटी दर 4.8 प्रतिशत,मॉर्टिलिटी में गिरावट

पाॅजिटिविटी और मॉर्टिलिटी की दरों में आई कमी,रिकवरी ग्राफ हुआ तेज

छत्तीसगढ़ में 8 प्रतिशत पर कोरोना पाॅजिटिविटी दर,मौत की रफ़्तार बरकरार

छतीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिविटी दर में आई उल्लेखनीय गिरावट

कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सुचारू व्यवस्था ने तोडा संक्रमण का चेन

छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिविटी दर 13 प्रतिशत पर पहुंची,रिकवरी भी तेज