मप्र : बेटे का जिम्मा पति को सौंप गर्भवती नर्स कोविड मरीजों की सेवा में

छिन्दवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत

छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के समय लोगों के त्याग और समर्पण की तस्वीर देखने को मिल रही है। कोई अपनी ड्यूटी में प्रण-प्राण से जुटा है तो कोई पारिवारिक समस्याओं को दरकिनार कर जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है।

ऐसी तस्वीर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आई है। जहां नर्स चेतना विश्वकर्मा जो कि गर्भवती हैं, लेकिन अपने छह वर्षीय बेटे की जिम्मेदारी पति को सौंपकर नियमित रुप से क्वारंटीन सेंटर में लोगों की सेवा में लगी है।

छिन्दवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के क्वारंटीन वार्ड की प्रभारी स्टाफ नर्स चेतना विश्वकर्मा है। वे गर्भवती होने के बाद भी बिना किसी अवकाश के क्वारंटाइन सेंटर में पूरी ईमानदारी से सेवा कर रही हैं ।

चेतना बताती है कि उनका छह वर्ष का बेटा है जिसे पति के साथ घर पर छोड़कर क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों के उपचार में लगी हुई है।

चेतना की तरह अनेक ऐसे लोग हैं जो इस विपत्ति के समय अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन करने में लगे हैं। सभी की कोशिश यही है कि जरुरतमंद की ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए और इस बीमारी के संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए।

(आईएएनएस)

संबंधित पोस्ट

मुख्यमंत्री ने किया कोरोना वारियर्स का अभिनंदन,प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया मान

कोरोना-योद्धा के रूप में देश का भविष्य बचा रहे शिक्षक होंगे सम्मानित

रायपुर सांसद का भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप,कोरोना वॉरियर्स की हताशा चरम पर

मगरमच्छ से बचाकर पेश की दोस्ती की मिसाल

अमानवीयता : अस्पताल में रकम जमा न करने पर बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधे

खेसारी मिश्रित चने की खरीद से मप्र के लाखों किसानों को होगा फायदा : तोमर

मप्र : शिवराज ने कोरोना से मौतों की विस्तृत रिपोर्ट तलब की

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज, नामों पर अंतिम मोहर दिल्ली से

मप्र : इटारसी में अपने ही हिस्से का नाश्ता लूट लिया श्रमिकों ने

मप्र : कमल नाथ, नकुल नाथ के बाद अब सिंधिया के लापता होने के लगे पोस्टर

मप्र : इंदौर में कार्यरत बंगाल के श्रमिकों की वापसी के लिए ममता को पत्र

मप्र : पेंट दुकान में आग से 5 की मौत, 3 की हालत नाजुक