एक ही दिन में बढे करीब 3 हजार कोरोना संक्रमित मरीज,खौफ में लोग

रायपुर | छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कोरोना का रौद्र रूप दिखा है। रविवार को 12665 कोरोना मरीज मिलने से लगा था कि शायद अब कोरोना का संक्रमण कम होता जाएगा। लेकिन ठीक 1 दिन बाद यानी सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोरोना के नए संक्रमित 15084 मरीज मिले जो चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो रविवार को जहां एक 40150 लोगों ने अपना टेस्ट करवाया था। वही सोमवार को इसकी संख्या बढ़ते हुए 54250 हो गई। इससे साफ जाहिर है कि कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ने से संक्रमितोँ की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। 

लॉकडाउन और वैक्सीनेशन के माध्यम से जहां सरकारी अमला कोरोना संक्रमण के ग्राफ को कम करने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है, तो वही रिजल्ट हासिल ना होने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अमले में निराशा भी है। हालांकि हार किसी ने नहीं माना है। लगातार कोरोना की जंग में लड़ाई अनवरत जारी है। 

बीते 24 घंटे में नए संक्रमित मरीज 15084 मिले। वही 14977 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। हालांकि मौत का आंकड़ा भयावह है। प्रदेश में पूरे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 215 मरीजों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है। सीके साथ ही जिलेवार आंकड़ों में रायपुर जिले में अभी भी संक्रमण का ग्राफ अव्वल है। रायपुर से 1394 संक्रमित मिले। जबकि बिलासपुर में 1296, दुर्ग में 1183, रायगढ़ में 1085, कोरबा में 1036 के साथ ही अन्य जिलों में भी नए मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 62 लोगों की मौत हुई है,जो सबसे ज्यादा है। जबकि बिलासपुर में 28, दुर्ग में 18, कोरबा में 17, धमतरी में 13, राजनांदगांव व जांजगीर में 10-10लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव प्रकरण की संख्या 667446 पर पहुंच गई है। वहीं अब तक होम आइसोलेशन और अस्पताल से कुल 538558 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। कुल मौत का आंकड़ा 7536 पार हो चुका है। इन आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान स्थिति में 121352 एक्टिव मरीज मौजूद है,जिनका इलाज चल रहा है। 

 

संबंधित पोस्ट

पड़ोसी राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों से छत्तीसगढ़ में सावधानी जरूरी

Covid-19:पूरे विश्व में कोरोना के मामले 17.31 करोड़ से ज्यादा

छत्तीसगढ़ में 54 हजार 144 सैम्पलों की हुई जांच,पाॅजिटिविटी दर 2.9 प्रतिशत

कोरोना को हराने संसदीय सचिव के साथ बाल खिलाड़ियों ने की टीकाकरण की अपील

छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिविटी 3.1 फीसदी के साथ 1886 मिले नए मरीज

प्रदेश की औसत पाॅजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत,रिकवरी में हुई वृद्धि

छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिविटी दर पहुंचा 3.8 प्रतिशत,सैंपलों की जांच में भी आई कमी

छत्तीसगढ़ में संक्रमण की रफ्तार को रोकने में दवा किट बनी मददगार

कोरोना संक्रमण को गांवों तक रोकने राज्य सरकार की मुहिम हुई सफल

Covid-19:छत्तीसगढ़ में कोरोना का चेन टूटा और रिकवरी दर बढ़ी

शासन-प्रशासन के मजबूत इरादे से राज्य में थम गई कोरोना की त्रासदी

छत्तीसगढ़ की औसत पाॅजिटिविटी दर 4.8 प्रतिशत,मॉर्टिलिटी में गिरावट

शेयर
प्रकाशित
Swaroop Bhattacharya

This website uses cookies.