देश में अब हर दिन 9250 मीट्रिक टन से भी ज्यादा होगा ऑक्सीजन का उत्पादन

अफसरों को राज्य सरकारों के साथ बनाना होगा समन्वय-मोदी

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 से उत्पन्न हालात को लेकर उच्चस्तरीय बैठक लेकर ऑक्सीजन व मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा की। इस दौरान तीन इंपावर्ड ग्रुप्स ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर प्रजेंटेशन दिया। बताया गया कि पिछले साल की तुलना में देश में घरेलू मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ा है। 

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को अफसरों ने बताया कि देश में अगस्त 2020 को 5700 मीट्रिक टन प्रतिदिन से बढ़कर अब 8922 मीट्रिक टन हो गई है। अप्रैल के आखिर तक 9250 मीट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन प्रोडक्शन पहुंचने की उम्मीद है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफसरों को राज्य सरकारों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के निर्देश दिए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान ऑक्सीजन सप्लाई में रेलवे और एयरफोर्स की सेवाओं के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में आईसीयू आदि की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। इस बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सेक्रेटरी, नीति आयोग के सदस्य सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

सकारात्मक सोच की मुहिम और टीका उत्सव से लेकर सेवा सप्ताह तक की पटकथा

पश्चिम बंगाल में चुनावी कटुता भुलाने का समय है न की जनादेश के अपमान का

Video:PM मोदी के कार्यकाल पर कांग्रेस ने साधा निशाना,मंत्री चौबे ने कहा असफल पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में बताया कोरोना से जीत का रास्ता

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिला लाभ

Video:छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश ने लखनऊ अस्पताल के लिए भेजा ऑक्सीजन

PM मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेड, आईसीयू और ऑक्सीजन बढ़ाने पर दिया जोर

ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बैठक

वाराणसी से चुनाव लड़ने के ममता के फैसले का स्वागत : भाजपा

नए कृषि कानूनों से छोटे, सीमांत किसानों को ज्यादा लाभ होगा : पीएम

देशनायक दिवस’ पर अनावश्यक’सियासी पराक्रम’

Video:कृषि उपजों की न्यूनतम गारंटी मूल्य की मांग को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम