असम का गमछा, पुडुचेरी और केरल की नर्स, पीएम मोदी ने लगवाया कोवैक्सीन टीका

 (09:34) 


New Delhi :  Modi receives his 1st Covid vaccine dose at AIIMS.नई दिल्ली|देश में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू होने पर पीएम मोदी असम का गमछा पहन कोविड का टीका लगवाने पहुंचे| पुडुचेरी और केरल की नर्स ने सहयोग किया|

देश में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एम्स पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। पुडुचेरी की सिस्टर पी. निवेदा के निर्देशन में प्रधानमंत्री मोदी को भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका लगाया गया।

खास बात है कि पीएम मोदी असम का गमछा पहनकर टीका लगवाने पहुंचे थे। यह गमछा, असम की महिलाओं के आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है। कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी को इसे पहने हुए देखा गया है।

पुदुचेरी की नर्स सिस्टर पी निवेदा के निर्देशन में पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने में सहयोग करने वाली दूसरी नर्स केरल की रहीं।

प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी पूर्व निर्धारित रूट के सुबह-सुबह एम्स पहुंचे, ताकि किसी को दिक्कत न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6.25 मिनट पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। आधे घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सुबह सात बजे एम्स से अपने 7 लोक कल्याण मार्ग वापस लौटे।

वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली। उल्लेखनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए तेज गति से काम किया। मैं लोगों से वैक्सीन लेने की अपील करता हूं। आइए, मिलकर हम भारत को कोविड 19 मुक्त बनाएं।”

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

बीजेपी मुख्यालय पर देर रात मीटिंग करते रहे पीएम मोदी

भारत 2030 तक 23 जलमार्ग शुरू करेगा : पीएम मोदी

डेटा का उदारीकरण ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए अहम कदम : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने दिलाया विश्वास – एमएसपी थी, है और रहेगी, मंडियां भी आधुनिक बनेंगी

पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया शिलान्यास और भूमि पूजन

मोदी की लोकप्रियता ने राजग (NDA) को फिर दिलाई सत्ता

56 साल के हुए अमित शाह, पीएम मोदी, राजनाथ समेत कई नेताओं ने दी बधाई

एडवांस स्टेज में है कोरोना की वैक्सीन, हर भारतीय तक पहुंचाने की तैयारी:पीएम मोदी

Modi Cabinet:केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी ‘स्टार्स’ परियोजना को मंजूरी

भूपेश सरकार की किसानों के हित में लिए जा रहे निर्णय से मोदी सरकार डर गई-विकास

नई शिक्षा नीति को मिली कैबिनेट की हरी झंडी,34 साल बाद बदली शिक्षा नीति

पीएम मोदी ने तोड़ा वाजपेयी का रिकॉर्ड, सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री