कोरोना लॉक डाउन के बीच राजनीतिक बयानबाजी से मचा घमासान

प्रमोद साहू,रायपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के दिन 9 बजे 9 मिनट दिया जलाने की अपील करने के बाद सियासी बयानबाजी देखने को मिला हैं।
कांग्रेस का डॉ.रमन पर तंज
सत्ताधारीदल कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह पर तंज कसा है। सोशल मीडिया के जरिए डा. रमन सिंह के डिग्री को लेकर सवाल पूछा गया है। आईएनसी की छत्तीसगढ़ इकाई (कांग्रेस) ने अपने ट्वीट में लिखा कि “रमन सिंह भाजपा के नेता होने से पहले “चिकित्सक” हैं। लेकिन अपने आप को छत्तीसगढ़ महतारी का सेवक कहने वाले डॉक्टर साहब ने इस घोर संकट के समय में भी “स्वयं सेवा” की इच्छा जाहिर नहीं की। ऐसे में प्रदेश की जनता के मन में संशय उठ रहा है, डिग्री तो असली है न? जनता जवाब चाहती है!”
.@drramansingh जी भाजपा के नेता होने से पहले "चिकित्सक" हैं।
अपने आप को छत्तीसगढ़ महतारी का सेवक कहने वाले डॉक्टर साहब ने इस घोर संकट के समय में भी "स्वयं सेवा" की इच्छा जाहिर नहीं की।
ऐसे में प्रदेश की जनता के मन में संशय उठ रहा है, डिग्री तो असली है न?🤔
जनता जवाब चाहती है!
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 5, 2020
भाजपा का पलटवार
भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई ने कांग्रेस के ट्वीट पट पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह के डिग्री पर उठाये सवाल का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मोतियाबिंद का इलाज कराने की नसीहत दे डाली है। भाजपा ने अपने ट्वीट में लिखा है की “बड़े फ़ुरसत में हो दाऊ संदिग्ध नागरिकता वाली अध्यक्षा, फ़र्ज़ी नाम से डिग्रीधारी शहजादे Raul Vinci की भी डिग्री लगे हाथ जांच लो।डॉ. रमन सिंह जी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश का सबसे बड़ा राहत अभियान चला रही। नही दिख रहा तो मोतियाबिंद का इलाज करा सकते हो।”
बड़े फ़ुरसत में हो दाऊ
संदिग्ध नागरिकता वाली अध्यक्षा, फ़र्ज़ी नाम से डिग्रीधारी शहजादे Raul Vinci की भी डिग्री लगे हाथ जांच लो।@drramansingh जी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश का सबसे बड़ा राहत अभियान चला रही।
नही दिख रहा तो मोतियाबिंद का इलाज करा सकते हो @INCChhattisgarh https://t.co/6ySKFvVcNw
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 5, 2020
बहरहाल एक तरफ लोग लॉक डाउन से परेशान है वही राजनीतिक दलों का सियासी बयानबाजी रुकने का नाम नही ले रही है।