पाॅजिटिविटी और मॉर्टिलिटी की दरों में आई कमी,रिकवरी ग्राफ हुआ तेज
सूरजपुर में सबसे ज्यादा मिले मरीज

रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर लगाम तो लगी है। लेकिन मरीजों की हो रही मौत अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि पिछले दिनों की अपेक्षा अभी 24 घंटे में मौत का ग्राफ कम जरूर हुआ है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि हो रही मौत का प्रतिशत और अधिक गिरने की जरूरत है। 20 मई को प्रदेश में पाॅजिटिविटी दर 8 प्रतिशत है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में हुए 66 हजार 542 सैंपलों की जांच में से 5212 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके एवज में 9501 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जिससे लग रहा है कि कोरोना का चेन टूटने के कगार पर है। इधर प्रदेश भर में 1 दिन में 113 मौत हुई है, जो पिछले दिनों की अपेक्षा काफी कम है।
जिलेवार स्थिति के अनुसार सबसे ज्यादा मरीज सूरजपुर में 465 मिले हैं। वही सरगुजा में 452, रायगढ़ में 395, कोरिया में 356 और रायपुर में 240 नए मरीज के साथ दूसरे जिलों में भी कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। मौत के मामले में रायगढ़ सबसे तेज है,जहां 15 मरीजों की मौत हुई है। वही जांजगीर-चांपा में 13, रायपुर में 13, दुर्ग में 12, बिलासपुर में 11 इसके साथ ही अन्य जिले में हुई मौत इकाई के अंक पर है।
प्रदेश भर में पॉजिटिव प्रकरण की संख्या कुल 936423 हो चुकी है। वहीं होम आइसोलेशन और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों की कुल संख्या 842662 है। प्रदेश भर में कुल मौत 12295 हुई है। ऐसी स्थिति में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 81465 है जिनका इलाज जारी है।