प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स में कोवैक्सीन की दूसरी डोज ली

इससे पूर्व एक मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने पहला टीका लगवाया था

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एम्स में कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया। उन्हें कोवैक्सिन की दूसरी डोज दी गई। इससे पूर्व एक मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने पहला टीका लगवाया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार की तरह ही वैक्सीन लगवाने सुबह-सुबह एम्स पहुंचे ताकि सुरक्षा कारणों से आम आदमी को सड़क पर आवागमन में दिक्कत न हो।

दूसरा टीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा और पंजाब की निशा शर्मा ने  लगाया। एक मार्च को प्रधानमंत्री को नर्स पी निवेदा ने पहला टीका लगाया था।

New Delhi: Prime Minister Narendra Modi takes second dose of Covaxin at Delhi's AIIMS On Thursday,08 April, 2021.(photo:IANS)प्रधानमंत्री ने इस दौरान दोनों नर्सो से बात भी की। नर्स निशा शर्मा को अचानक सुबह पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी टीका लगवाने के लिए एम्स आ रहे हैं।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

छत्त्तीसगढ़ को भारत बायोटेक ने की कोवैक्सिन की आपूर्ति

कोविड टीके की दूसरी डोज देने के मामले में दूसरे स्थान पर रहा छत्तीसगढ़

भारत बायोटेक ने 14 राज्यों को भेजी कोवैक्सीन

कोरोना के डबल म्यूटेंट स्ट्रेन पर भी कारगर है कोवैक्सीन : आईसीएमआर

बीजापुर हमले के बाद अब नक्सलियों ने पीएम मोदी को दी धमकी

दो चिकित्सा पैथी को मिलाकर एम्स ने खोजी बीजीआर-34 की नई ताकत

सरकार तीसरा ट्रायल होने तक कोवैक्सीन टीकाकरण रोकें : कांग्रेस

कोवैक्सीन की डोज का व्यक्ति की मौत से कोई संबंध नहीं : भारत बायोटेक

देश में फरवरी से आम जनता को उपलब्ध हो सकती है कोवैक्सीन

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में उठाए 6 अहम मुद्दे

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से मेक इन इंडिया के साथ मेक फॉर वर्ल्ड का दिया मंत्र 

चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच लेह पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी