लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण के खतरे से बाहर नहीं हुआ रायपुर
प्रदेश में सबसे ज्यादा रायपुर में मिले संक्रमित मरीज

रायपुर | छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना संक्रमण का कहर नहीं थमा। प्रदेश की राजधानी में आज भी सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। आज रायपुर में 3,797 नहीं मरीज मिले हैं। वही मौत के आंकड़े में भी रायपुर सबसे ज्यादा रहा, जहां 42 की मौत हुई है। रायपुर में मिले आंकड़े को देखने से यह जिला हॉटस्पॉट के करीब जाता दिखाई दे रहा है।
छत्तीसगढ़ में आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या 14,098 की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिसमें 4,668 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं प्रदेश भर में कुल 97 संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। यदि पूरे प्रदेश भर के प्रकरण पर नजर डाला जाए तो अब तक कोरोना संक्रमित 4,32,776 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें 3,42,139 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वही कुल मौतों की संख्या 4,777 पहुंच गई है। इस तरह आज की तिथि में कुल 85,860 संक्रमित मरीज मौजूद हैं। आज कोरोना टेस्टिंग की संख्या 50,156 बताई जा रही है।
प्रदेश के सभी जिलों की बात की जाए तो रायपुर आज भी सबसे टॉप में रहा। जहां 3797 मरीज मिले हैं। वही दुर्ग में 2272,राजनांदगांव में 978, बिलासपुर में 895, बलौदा बाजार में 717 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा अन्य जिलों से भी अलग-अलग संख्या में संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आई है। वही नारायणपुर में एक भी मरीज की पुष्टि नहीं की गई है।