रायपुर अनलॉक की ओर बढ़ा,शाम 6 बजे तक बाजार संचालन की अनुमति
जिले में नाईट कर्फ्यू और रविवार को टोटल लॉकडाउन लागू

रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लॉक डाउन में लगभग पूरी राहत मिल गई है। लेकिन शाम 6 बजे के बाद रायपुर जिला नाइट कर्फ्यू के आगोश में रहेगा। जिले के कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कई रोक अभी भी जारी रखने का निर्देश भी दिया गया है।
दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उल्लेखनीय कमी आने के बाद जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में अधिक से अधिक ढील देने निर्णय ले लिया है।
रायपुर जिले में अब अनलाॅक के दौरान सभी दुकाने अब सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति मिली है। जिसमे शराब दुकान, ब्यूटी पार्लर, सेलून, व्यावसायिक प्रतिष्ठान,अस्थाई दुकानें खलेंगी, ठेले गुमटी, सुपर मार्केट, सुपर बाजार और माॅल को भी खोलने की अनुमति दी गई है। रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी रात 10 बजे तक की जा सकेगी।
प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सभी मैरिज हॉल स्विमिंग पूल थिएटर बंद रहेंगे। स्कूल-कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे, जबकि छात्रावास में छात्रों को रहने की अनुमति होगी। जुलूस धरने प्रदर्शन बंद रहेंगे।
वैवाहिक कार्यक्रम मैरिज हॉल और होटल में अनुमति के साथ आयोजन कर सकेंगे, जिसमें अधिकतम 50 मेहमानों को शामिल किया जा सकेगा। शाम 6 बजे के बाद सभी दुकाने बंद की जाएंगी। यदि नियमों की अनदेखी करते कोई पाया गया तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश भी जारी किये गए हैं।
रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस दिन केवल आवश्यक वस्तुओं की बिक्री को छूट दी गई है। जिसमे मडिकल स्टोर्स,दूध पार्लर, ठेले में सब्जी बेचना, न्यूज़ पेपर हॉकर को राहत मिली है।