24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना का दूसरा पॉजिटिव मरीज
चिरिमिरी से मिला संक्रमित युवक

चंद्रकांत पारगीर,बैकुंठपुर। कोरिया जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। मामला घनी आबादी वाले चिरमिरी में यूपी से आये एक युवक में निकला है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा का कहना है कि कोरिया जिले से पहला केस कोरोना का आया है। जो चिरमिरी के हल्दीबाड़ी का है। मरीज को रायपुर एम्स में भर्ती किया जाएगा। एम्बुलेंस से मरीज को रायपुर रेफर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब संक्रमित क्षेत्र में कंटोनमेंट एरिया बनाकर काम किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में एक युवक कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश से आया हुआ है, जिसे क्वारेटाइन करके रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में उसका सेम्पल जांच के लिए रायपुर भेजा गया था, जहां उसका सेम्पल पोसिटिव आया है।
प्रदेश में एक्टिव केस हुए पांच
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर ये दूसरा पॉजिटिव केस है। कल देर रात बालोद जिले से एक युवक संक्रमित मिला था। अब प्रदेश में कुल 61कोरोना संक्रमित मरीज हो गए। वहीं 5 एक्टिव केस है,56 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं।
हल्दीबाड़ी को किया जाएगा सील
कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें चिरमिरी के लिए कूच कर गयी है। कुछ देर में निकली टीम जिस घर मे मामला सामने आया है उसके आसपास के घरों का सूक्ष्म सर्वे करेगी और लोगो के रेपिड टेस्ट के साथ पीसीआर सेम्पल भी लेकर रायपुर भेजेगी।
लॉक डाउन में बरती जा रही है लापरवाही
कोरिया जिला में प्रशासनिक लापरवाही के चलते लॉक डाउन में जमकर कोताही बरती जा रही है। धारा 144 के साथ सोशल डिस्टेन्स का भी कहीं पालन नही किया जा रहा है। सबसे ज्यादा राजनीतिक दौरों के कारण प्रशासन इसका बिल्कुल ध्यान नही रख पाए रही है, जिसे देख आमजन भी नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है।