छतीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिविटी दर में आई उल्लेखनीय गिरावट
टीकाकरण में रफ़्तार से मॉर्टिलिटी में आएगी सुधार

रायपुर | छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिविटी दर पिछले एक सप्ताह से लगातार घट रही है। आज 16 मई को प्रदेश में पाॅजिटिविटी दर 9 प्रतिशत है। 16 मई को प्रदेश भर में हुए 52 हजार 028 सैंपलाों की जांच में से 4888 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बीते 15 मई को प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 11 प्रतिशत थी। विगत 14 मई को प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 12 प्रतिशत और 13 मई को 14 प्रतिशत थी।
प्रदेश में 16 मई को 10 हजार 144 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। इनमें से 9 हजार 854 मरीजों ने होम आइसोलेशन में उपचार कराकर
कोरोना को मात दी है। कोविड अस्पतालों और काेविड केयर सेंटर्स में इलाज के बाद स्वस्थ हुए 290 मरीजाों काे डिस्चार्ज किया है। वही 144 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए मरीज सरगुजा से 405 और जांजगीर-चांपा से 404 मिले हैं। वहीँ रायपुर जिले में संक्रमण का ग्राफ काफी होते हुए 220 पर पहुंचा है। दुर्ग में 123 और राजनांदगांव में 104 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग को बहुत राहत मिली है। रायपुर में पाजिटिविटी तो कम हुई लेकिन मौत अभी भी सबसे ज्यादा हो रही है। रायपुर में 17 मौत की पुष्टि हुई है। वहीँ बिलासपुर और जांजगीर-चांपा में 16-16 मौत हुई।
प्रदेश में अब कुल प्रकरण 9 लाख 12 हजार 477 है। 7 लाख 97 हजार 150 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीँ 11 हजार 734 मरीजों ने अपनी जान कोरोना से गंवाई है। अब कुल सक्रीय मरीज प्रदेशभर में 1 लाख 03 हजार 593 है।
18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण
प्रदेश में 16 मई 2021 तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 4,75,518 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है। ये टीकाकरण राज्य के 673 केन्द्रों में किया जा रहा है। रात्रि 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 55 हजार 063 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से अंत्योदय के 3 हजार 379, बीपीएल के 22 हजार 365, एपीएल के 23 हजार 091, फ्रंटलाइन वर्कर के 6 हजार 228 हितग्राहियों को टीका लगाया गया।