छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्पीड में आई कमी, मिले 12 हजार
प्रदेश में कोरोना सैंपल टेस्ट का बना नया रिकॉर्ड

रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब काफी नीचे आता दिखाई दे रहा है। पिछले सप्ताह भर से ही प्रदेश भर में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है। बीते 24 घंटे में 12239 नए संक्रमित प्रदेश भर में मिले हैं। वही 11640 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी भयावह बना हुआ है। एक ही दिन में 223 कोरोना संक्रमितों की मौत चिंता का विषय है।
कोरोना जांच का नया रिकाॅर्ड
कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए प्रदेश में बीते 24 घंटे में 61 हजार 939 रिकाॅर्ड सैंपलों की जांच की गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या में सैंपलों की जांच है। राज्य में लगातार दूसरे दिन सैंपल जांच के आंकड़े ने 61 हजार की संख्या पार की है। यानी 7 मई को भी 61 हजार 344 सैंपलों की जांच की गई थी। वहीँ 8 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 12 हजार 409, रायपुर संभाग के पांच जिलों में 12 हजार 452,बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 17 हजार 968, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 8562 तथा बस्तर संभाग के सात जिलों में 10 हजार 548 सैंपलों की जांच की गई है। इसके पहले सैम्पल की अधिकता पर संक्रमण का ग्राफ काफी तेज देखा जा रहा था। लेकिन अब इससे ठीक उलट है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार ढीली पड़ी है।
रायगढ़ और जांजगीर में हजार पार
प्रदेश में अब संक्रमण का ग्राफ19.76 फीस दी हो गया है। इससे काफी राहत मिलती दिखाई दे रही है। जिलेवार आंकड़े भी काफी कम हो गए हैं। एक समय रायपुर जिला सबसे टॉप पर था, जहां अभी संक्रमण का ग्राफ काफी गिर गया है। बीते 24 घंटे में रायपुर जिले में 718 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश भर में अब सबसे ज्यादा रायगढ़ जिले में 1086 मरीजों की पुष्टि की गई है। इसके बाद जांजगीर-चांपा में 1021 नए संक्रमित मिले हैं। वही दुर्ग में 518, राजनांदगांव में 393, बिलासपुर में 605, कोरबा में 712 इस तरह लगभग सभी जिलों में संक्रमण का आंकड़ा काफी कम हो गया है।
कंट्रोल में नहीं मौत का आंकड़ा
लेकिन जिस तरह से संक्रमण का दर नीचे गिरा है, उस मुताबिक मौत के आंकड़े में अभी तक कमी दिखाई नहीं दे रही है। अभी भी प्रदेश भर में मौत का ग्राफ 200 के पार रोजाना है। बीते 24 घंटे में रायपुर जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जो 49 है। वही दुर्ग में 23, बिलासपुर में 22, रायगढ़ में 15, बालोद में 17, बलौदा बाजार में 10, सहित अन्य जिलों में भी मौत की पुष्टि की गई है। इस तरह एक ही दिन में कुल मौत का आंकड़ा प्रदेश का 223 पहुंच गया है। जो विभाग सहीत आम लोगों के किये भी चिंताजनक है।
एक्टिव मरीज 1.30 लाख पार
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में अब पॉजिटिव प्रकरण कुल 842356 है। होम आइसोलेशन और अस्पताल से कुल 568636 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश भर में अब तक का कुल मौत का आंकड़ा 10381 के पार पहुंच गया है। इन आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान स्थिति में 130859 एक्टिव मरीज मौजूद है, जिनका इलाज जारी है।