कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सुचारू व्यवस्था ने तोडा संक्रमण का चेन

प्रदेश में पाॅजिटिविटी और मॉर्टिलिटी दर कम,रिकवरी रेट में हुई वृद्धि

रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सुचारू रूप से होने का नतीजा अब सामने आने लगा है। यही कारण है कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर कोरोना का ग्राफ कम होता जा रहा है। 

शासन स्तर पर 12 हजार 437 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए लगाया गया है। इसके अंतर्गत टीम बनाकर पॉजिटिव पाए गए लोगों के नजदीकी संपर्क में आए व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। साथ ही लक्षण दिखने पर कोरोना जांच भी कराई जा रही है। वहीं  संक्रमित पाए जाने पर होम आइसोलेशन या कोविड-19 अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में कोरोना उपचार की व्यवस्था भी टीम के द्वारा की जा रही है। इस तरह लगातार बढ़ते संक्रमण कि चेन को तोड़ने में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से बहुत मदद मिल रही है। 

प्रदेश में पाॅजिटिविटी दर उल्लेखनीय गिरावट आई है। शुक्रावार रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में हुए 63 हजार 094 सैंपलों की जांच में से 7594 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसका पाॅजिटिविटी दर 12 प्रतिशत है। वहीँ रिकवरी रेट में वृद्धि और मॉर्टिलिटी दर कम होने से चिंताजनक स्थिति से अब प्रदेश बाहर है। बीते 24 घंटे में 10 हजार 444 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं जो संक्रमित आंकड़ों के मुकाबले एक रिकॉर्ड है। वही एक दिन में 172 मरीजों की मौत हुई है जो अन्य दिनों की अपेक्षा कम है।

जिले वार आंकड़ों में भी गिरावट काफी आई है। प्रदेश में सबसे अधिक मरीज जांजगीर-चांपा में 623 मिले हैं। वहीँ रायपुर में संक्रमण कम होते हुए महज 358 मिले हैं,जो काफी राहत भरी है। इस तरह रायगढ़ में 571, कोरबा में 483 बिलासपुर 324, बलौदाबाजार में 532, दुर्ग में आज 278 मरीज मिले हैं। हालांकि मौत के आंकड़े में अभी भी रायपुर पीछे नहीं हुआ है। रायपुर में आज सबसे ज्यादा 29 मौतें हुई है। वहीं बिलासपुर में 24. रायगढ़ व कोरबा में 10-10 .जांजगीर में 15 मौत के साथ प्रशभर में 172 मौत का आंकड़ा है।

बुलेटिन में नजर  डालें तो प्रदेश में अब कुल पॉजिटिव प्रकरण 899925 है। होम आईसोलेशन और अस्पताल से डिस्चार्ज कुल 634133 हुए हैं। वहीँ राज्य में कुल मौत 11 हजार 461 हुई है। इन परिस्थितियों में अब एक्टिव मरीज कुल 1 लाख 15 हजार 964 हैं।

 

संबंधित पोस्ट

Covid-19:छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बदस्तूर जारी

छत्तीसगढ़ में 54 हजार 144 सैम्पलों की हुई जांच,पाॅजिटिविटी दर 2.9 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिविटी 3.1 फीसदी के साथ 1886 मिले नए मरीज

प्रदेश की औसत पाॅजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत,रिकवरी में हुई वृद्धि

भारत में 9 अप्रैल के बाद सबसे कम 1.52 लाख कोरोना मामले सामने आए

छत्तीसगढ़ में पाॅजिटिविटी दर पहुंचा 3.8 प्रतिशत,सैंपलों की जांच में भी आई कमी

छत्तीसगढ़ में संक्रमण की रफ्तार को रोकने में दवा किट बनी मददगार

Covid-19:छत्तीसगढ़ में कोरोना का चेन टूटा और रिकवरी दर बढ़ी

छत्तीसगढ़ की औसत पाॅजिटिविटी दर 4.8 प्रतिशत,मॉर्टिलिटी में गिरावट

पाॅजिटिविटी और मॉर्टिलिटी की दरों में आई कमी,रिकवरी ग्राफ हुआ तेज

छत्तीसगढ़ में 8 प्रतिशत पर कोरोना पाॅजिटिविटी दर,मौत की रफ़्तार बरकरार

छत्तीसगढ़ में 69 हजार 873 सैम्पलों की जांच में पाॅजिटिविटी दर 9 प्रतिशत पहुंची