कोरोना से छुटकारा पाने फिर रायपुर में लगेगा लॉकडाउन,22 से 29 तक बंद
कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में बढ़ोतरी को देखते हुए शासन प्रशासन ने प्रदेश भर में जिलेवार लॉक डाउन करने का मन बना लिया है। शनिवार को सीएम हाउस में हुई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टरों को आवश्यकतानुसार लॉक डाउन करने छूट दे दिया था। जिसके बाद रायपुर जिला प्रशासन ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर लॉकडाउन लगाए जाने पर निर्णय लिया है।
राजधानी रायपुर में 21 जुलाई की देर रात से लेकर 29 जुलाई की सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन प्रभावशील रहेगा। इस दौरान शहर में लगभग टोटल कर्फ्यू जैसे हालात रहने की बात कही जा रही है। रायपुर से सटे कई ग्रामीण इलाकों में लॉक डाउन का असर नहीं रहेगा। जिला प्रशासन ने रायपुर और बीरगांव में एक साथ लॉकडाउन करने का फैसला ले लिया है।
22 जुलाई से जारी लॉकडाउन में जिले में सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। जिसमें दवा दुकान,स्वास्थ्य और अग्निशमन वाटर सप्लाई बिजली के साथ-साथ साफ सफाई की व्यवस्था संचालित करने वाले दफ्तर खुले रहेंगे। वही दूध और दूध से बने उत्पादों की दुकान एवं सामान्य जरूरत के दुकान सुबह 6:30 से 9:30 तक खुली रहेंगी।
जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान, हाट बाजार पर पूर्णता पाबंदी लगाई गई है। वहीं बस टैक्सी ऑटो सभी बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी धार्मिक सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों को भी बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।