रायपुर | अमेरिका के प्रसिध्द मेयो क्लीनिक के डाॅक्टर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ सहयोग करके कोरोना संक्रमण से निपटने में सहायता करेंगे। गत दिवस छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव की इस संबंध में मेयो क्लिीनिक की डाॅ. प्रिया संपतकुमार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मेयो क्लिीनिक के डाॅक्टरों द्वारा छत्तीसगढ़ के चिकित्सकों और पैरामेडिल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त राज्य के चिकित्सक, छत्तीसगढ़ के मरीजों के संबंध में मेयो क्लिीनिक के डाक्टरों के साथ चिकित्सकीय परामर्श भी कर सकेंगे।
इस सहयोग से छत्तीसगढ़ के कोरोना मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ.ओ.पी.सुंदरानी, डाॅ. योगेश और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि अमेरिका के मेयो क्लीनिक में करीब 5 हजार प्रोफेशनल वैज्ञानिक और करीब 50 हजार से अधिक अन्य दक्ष्य कर्मी मेयो के 3 प्रतिष्ठानों में कार्यरत हैं। यह प्रतिष्ठान अमेरिका के 3 शहरों में भी सफलता पूर्वक काम कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि मेयो क्लीनिक में भारतीय मूल के डॉक्टर भी कार्यरत हैं। ऐसे में मेयो क्लीनिक के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों से छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव के साथ हुई वार्ता को काफी लाभप्रद माना जा रहा है।
मेयो क्लीनिक के वैज्ञानिक देंगे प्रशिक्षण-सिंहदेव
मेयो क्लीनिक के वैज्ञानिकों से वर्चुअल बैठक के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेयो क्लीनिक की एक सबसे बड़ी सकारात्मक सोच यह है कि भारत जिस विपत्ति से कोरोना संकट के समय गुजर रहा है उन्हें सहयोग देने के लिए हाथ बढ़ाया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सहित छत्तीसगढ़ कोरोना संकट से जूझ रहा है। उसी संबंध में वैज्ञानिकों से विचार विमर्श किया गया। जिससे कोरोना की भयावह स्थिति से निपटा जा सके और इसमें सुधार लाया जा सके। मेयो क्लीनिक के वैज्ञानिकों ने स्वास्थ्य मंत्री को आश्वस्त किया कि वे अपने वैज्ञानिकों को छत्तीसगढ़ भेजेंगे। ये वैज्ञानिक छत्तीसगढ़ पहुंचकर कोरोना संक्रमण से निपटने के कई प्रावधान सुझाएंगे। जिसमें घरों से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने, होम आइसोलेशन में प्रबंधन कैसा हो, यदि मरीज अस्पताल देर से पहुंचते हो तो उसका इलाज कैसा होगा और मरीजों के आईसीयू में पहुंचने के बाद भी उनकी जीवन रक्षक का प्रबंधन। ऐसे हर स्तर पर प्रबंधन को बनाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण वैज्ञानिकों द्वारा छत्तीसगढ़ के चिकित्सकों को दिया जाएगा। ऐसे में मेयो क्लीनिक के वैज्ञानिकों का अनुभव छत्तीसगढ़ के चिकित्सकों के लिए बहुआयामी सिद्ध होगा।
देखिये ये वीडियो-
This website uses cookies.