Video:कोरोना काल में दुर्ग पुलिस ने बनाया देसी भाप लेने के लिए मशीन

दुर्ग | दुर्ग जिले में कोरोना का कहर बीते एक महीने से आम लोगों के साथ साथ पुलिस प्रशासन ने भी काफी झेला है। जिले में बढ़ते संक्रमण ने जहां कई अपनों को खोया तो वहीँ कई अभी भी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। पुलिस महकमे में भी कोरोना ने कहर बरपाया है। जिससे पूरा पुलिस परिवार भी विचलित हुआ। 

कोरोना के भरे संक्रमण के बीच पुलिस के अधिकारीयों और कर्मचारियों को अपना कर्तव्य निभाना ही पड़ रहा है। इनकी ड्यूटी इस कोरोना महामारी के समय भी चौक, चौराहे और मौहल्ले में होती है जिसके कारण इन्हे भी बहुत सावधानी से रहना पड़ता है। कारण ये कि जब ये जवान स्वस्थ रहेंगे तब आम लोगों को साथ देने आगे आ पाएंगे। संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस महकमा भी नए नए प्रयोग करने में जुटा हुआ है। 

इसी बीच दुर्ग के थाना मोहन नगर प्रभारी बृजेश कुशवाहा के द्वारा जवानों की सुरक्षा के लिए नया प्रयोग किया गया है। जिसमे बृजेश कुशवाहा ने अपने देसी जुगाड़ के माध्यम से कुकर के द्वारा भाप लेने वाला मशीन बनाया है। जिसमे पाइप के द्वारा भाप का विसर्जन किया जाता है और जिसे पुलिस कर्मी दिन में तीन बार लेते हैं। इस देसी जुगाड़ का मुख्य उद्देश्य इस कठीन दौर में पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाना है। 

थाने में पुलिस कर्मियों को डयूटी में आने जाने के दौरान उन्हें भाप देकर सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है। जिससे पुलिस कर्मी खुद संक्रमण से सुरक्षित रहें। 

बहरहाल कोरोना संकटकाल में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद लोग भलाई करने में कहीं पीछे नहीं है। वही आज के इस कठीन दौर में पुलिस का पुरा महकमा स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सभी के लिए मददगार साबित हो रहा है। 

देखिये ये वीडियो- 

 

शेयर
प्रकाशित
Swaroop Bhattacharya

This website uses cookies.