Video : ‘वैक्सीन नहीं तो राशन नहीं’ बयान पर महापौर ढेबर ने लिया यूटर्न

सोशल मीडिया पर फोड़ा ठीकरा, आखिरकार दी सफाई

रायपुर | रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने आज कोरोना वैक्सीन को लेकर निगम मुख्यालय में एक अहम बैठक ली। इस बैठक में निगम के सभापति प्रमोद दुबे,नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे,एमआईसी मेंबर सहित निगम उपायुक्त मौजूद रहे। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार से शहर के सभी वार्डों में टीकाकरण को लेकर महाअभियान चलाया जायेगा। ताकि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से दूर न रहे और सबकी जान को बचाया जा सके। इस अभियान को जोर देने के लिए वार्डों के सभी पार्षदों को एक प्रतियोगिता से भी जोड़ा गया है। जिसके तहत 3 इनाम भी महापौर की तरफ से रखा गया है। जो पार्षद सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करवाएगा उसे महापौर निधि से वार्डों के उत्थान के लिए राशि दी जाएगी। 

महापौर एजाज ढेबर द्वारा कोरोना वैक्सीन को जोर देने जो निर्णय लिया उसमे बिना वैक्सीनेशन के राशन नहीं मिलने की बात कही। साथ ही सब्जी बाजार में बैठने वालों पर भी सख्ती बरतने पर विचार किया जाना भी बताया। उन्होंने ये भी कहा कि ये सभी निर्णय में कोई गुरेज किसी को नहीं है। 

महापौर द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के बाद ‘वैक्सीन नहीं तो राशन नहीं’ बयान को उन्होंने सोशल मीडिया की करतूत बता दी। जो किसीके गले से नहीं उतर रही है। एजाज ढेबर ने यूटर्न लेते हुए वैक्सीन के बिना राशन वाले बयान को सिरे से ही ख़ारिज कर दिया।    

महापौर एज़ाज़ ढेबर ने कैसे यूटर्न लिया सुनिए…… 

हलाकि महापौर ने स्वयं ही इसका खंडन किया और कहा क़ी इस तरह का कोई भी निर्णय ना ही लिया गया है और न ही इस पर कोई विचार किया जा रहा है। उन्होंने अपने सफाई में दूसरे देशों की तुलना को किया जाना बताया। महापौर ने सफाई देते हुए कहा-शहर में वैक्सीनेशन को लेकर सघन जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है जो लोक स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से निरंतर जारी रहेगा।