जैकी भगनानी, अन्य 8 पर कथित दुष्कर्म और छेड़छाड़ का आरोप

Mumbai: Actor Jackky Bhagnani seen at Bandra in Mumbai on July 11, 2020. (Photo: IANS)मुंबई | बांद्रा पुलिस ने एक पूर्व मॉडल और गीतकार द्वारा की गई कथित दुष्कर्म और छेड़छाड़ की शिकायत के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है। नामित नौ हाई-प्रोफाइल लोगों में अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी, ग्लैमर फोटोग्राफर कोलस्टन जूलियन और टी-सीरीज के कृष्ण कुमार शामिल हैं।

क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक अनिर्बान ब्लाह, निखिल कामत, शील गुप्ता, अजीत ठाकुर, गुरुज्योत सिंह और विष्णु वर्धन इंदुरी का नाम 26 मई को दर्ज की गई पहली सूचना रिपोर्ट में है।

मीडिया से बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अब तक जैकी भगनानी समेत किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बार-बार फोन करने के बाद भी शिकायतकर्ता से संपर्क नहीं हो पाया।

–आईएएनएस