लॉक डाउन के बाद मिलेगी नवोदय विद्यालय के शिक्षकों को नियुक्ति

MHRD मंत्री ने स्कुलों के खुलने पर कहीं ये बात ख़ास बात

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि जिन शिक्षकों ने नवोदय विद्यालय की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है, उन्हें लॉकडाउन के बाद नियुक्ति मिलेगी। ये ऐलान शिक्षा मंत्री ने देश भर के शिक्षकों के साथ बातचीत करने के दौरान किया।

शिक्षकों की नियुक्तियों पर सवाल का जवाब देते हुए, मंत्री ने कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में 8,000 से अधिक नियुक्तियां की गईं और लगभग 2,500 नियुक्तियां नवोदय विद्यालयों में की गई हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में 12,000 से अधिक शिक्षक नियुक्त किए गए थे।

पोखरियाल ने कहा, “नवोदय विद्यालय की भर्ती प्रक्रिया में चुने गए शिक्षकों को लॉक डाउन खत्म होते ही नियुक्ति पत्र मिल जाएगा।” पोखरियाल ने यह भी बताया कि MHRD, NIOS, D.El.Ed शिक्षकों के संबंध में जारी उच्च न्यायालय पटना के आदेशों का भी ध्यान रखा जाएगा।

गौरतलब है कि पटना उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के एक आदेश को रद्द कर दिया था जिसमें कहा गया था कि जिन शिक्षकों ने NIOS के माध्यम से D.El.Ed कोर्स किया है, वे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के रूप में नियमित नियुक्ति के लिए मान्य नहीं हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि UGC NET की परीक्षा तिथि बहुत जल्द घोषित की जाएगी।

कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की मृत्यु पर भी मंत्री ने शोक व्यक्त किया। स्कूलों के पोस्ट लॉकडाउन खोलने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए, मंत्री ने बताया कि स्कूल प्रशासन और शिक्षक विभिन्न स्तरों जैसे स्कूल स्तर पर सभी हितधारकों की विशिष्ट भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को तय किया जा रहा है। स्वास्थ्य, स्वच्छता और अन्य को व्यवस्था बनाने का काम किया जा रहा है।

स्कूलों के खुलने से पहले और बाद में सुरक्षा प्रोटोकॉल या मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी), स्कूल कैलेंडर और वार्षिक पाठ्यचर्या योजनाओं को पुनर्परिभाषित करना या पुन: व्यवस्थित करना, लॉकडाउन के दौरान घर से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने और औपचारिक स्कूली शिक्षा सुनिश्चित करने और छात्रों के भावनात्मक कल्याण को सुनिश्चित करना। मंत्री ने छात्रों और समाज के बीच बड़े पैमाने पर COVID-19 से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।