रायपुर में 4 फरवरी को दिव्यांगजनों के लिए प्लेसमेंट कैंप
बढ़ई के 40 और एजेंट के 90 पदों पर होगी भर्ती

रायपुर। दिव्यांगजनों के लिए 4 फरवरी मंगलवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कार्यालय परिसर ओल्ड पीएचक्यू परिसर सिविल लाइन रायपुर में किया जाएगा। जिसमें कारपेंटर बडई के 40 पदों पर एवं अलर्ट सिक्योरिटी सर्विसेस मेें एजेंट के 90 पदों पर दिव्यांगजनों की भर्ती की जाएगी।
अधिक पढ़ें
इन पदों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण है। बढ़ई के लिए कार्यक्षेत्र रायपुर है और एजेंट के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में रहकर कार्य किया जा सकेगा। इन पदों के लिए अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर शैक्षणिक योग्यता, दिव्यांग प्रमाण पत्र मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते है।