शुद्ध शाकाहारी होने की खबरों से किया इंकार विराट कोहली ने

मुंबई| भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इन रिपोर्टों को खारिज किया है कि वह शुद्ध शाकाहारी बन गए हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि वह ऐसे शाकाहारी हैं जो सिर्फ सब्जियां खाता है।

शुद्ध शाकाहारी वो होता है जो जानवरों से प्राप्त भोजन नहीं करे, जिसमें दुध और दुध के उत्पाद सहित अंडा भी शामिल है।

कोहली ने ट्वीट कर कहा, “मैंने कभी दावा नहीं किया कि मैं शुद्ध शाकाहारी हूं। हमेशा कहा है कि मैं शाकाहारी हूं जो सब्जियां खाता है।”

कोहली ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि वह अंडा खाते हैं या नहीं लेकिन  अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह दुध और दुध के उत्पाद से परहेज नहीं करते हैं।

इससे पहले, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वह 2018 में अपनी पत्नी के साथ शुद्ध शाकाहारी बन गए हैं।

भारतीय टीम कोहली के नेतृत्व में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बुधवार देर रात इंग्लैंड रवाना होगी।

बता दें भारतीय टीम के खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और सहायक स्टाफ को इंग्लैंड दौरे पर परिवार को साथ ले जाने की मंजूरी मिल गई है।

भारतीय खिलाड़ियों को परिवार को साथ ले जाने की मंजूरी मिल गई है। वे उनके साथ तब रह सकते हैं, जब तक रहना चाहते हैं। अगर वे पूरे दौरे के दौरान रहना चाहें तो रह सकते हैं।”

भारतीय पुरुष टीम को भारतीय महिला टीम के साथ चार्टर प्लेन से रवाना होना है लेकिन ऐसी संभावना है कि महिला टीमों को परिवार को साथ ले जाने की मंजूरी नहीं मिले, क्योंकि उनका दौरा सीमित समय का है।

भारतीय टीम तीन जून को लंदन पहुंचेगी जहां से वह साउथम्पटन जाएगी और वहां क्वारंटीन में रहेगी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी ऑस्ट्रलिया दौरे पर अपने परिवार को साथ लेकर गए थे।

— आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

Cricket:अहमदाबाद टी20 में आज बढ़त हासिल करने उतरेगा भारत

विराट कोहली ने कहा, इस हार के लिए उनके पास कोई बहाना नहीं है

विराट कोहली, रोहित शर्मा का आईसीसी वनडे रैंकिंग में दबदबा कायम

विराट कोहली ने बेंगलोर से खेलते हुए पूरे किए अपने 6000 रन

विराट बने डायनासोर, अनुष्का ने वायरल किया वीडियो…

विराट-अनुष्का ने कोविड-19 के चलते की खुद को अलग रखने की अपील

टी-20 में धोनी को पीछे छोड़ने उतरेंगे कोहली

वैकेशन पर विराट-अनुष्का और वरुण-नताशा

फिर क्रिकेट के बादशाह बने “विराट” टेस्ट बल्लेबाज में नंबर-1

BCCI अध्यक्ष बनने के बाद बोले गांगुली, भारतीय टीम को मिलेगा पूरा सपोर्ट

Ind vs SA test match : भारत ने रचा इतिहास 137 रनों से दक्षिण अफ्रीका को हराया

IND vs SA : भारतीय टेस्ट टीम में रोहित इन, के एल राहुल हुए आऊट

शेयर
प्रकाशित
Nirmalkumar Sahu

This website uses cookies.