लैंगिक समानता में छत्तीसगढ़ देश में टॉप पर

नई दिल्ली |नीति आयोग ने एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 रिपोर्ट जारी की है, जिसमें लैंगिक समानता में छत्तीसगढ़ टॉप स्टेट बना है।ओवर आल रैकिंग में छत्तीसगढ़ ने पिछली बार के मुकाबले अपने अंकों में भी सुधार किया है।

नीति आयोग ने राज्यों की प्रगति संबंधी सतत विकास लक्ष्यों के लिए सूचकांक (एसडीजी) इंडिया इंडेक्स 2020-21 रिपोर्ट जारी की है, जिसमें लैंगिक समानता में छत्तीसगढ़ टॉप स्टेट बना है। ओवर आल रैकिंग में छत्तीसगढ़ ने पिछली बार के मुकाबले अपने अंकों में भी सुधार किया है। वहीं, 16 लक्ष्यों में से एक लैंगिक समानता में सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुये छत्तीसगढ़ ने बाजी मारी है। दरअसल नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में राज्यों की प्रगति के आधार पर उनके प्रदर्शन को आंका जाता है और उनकी रैंकिंग की जाती है।

छत्तीसगढ़ सरकार के अनुसार, राज्य में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने व महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण संबंधी नीतियों को अपनाया गया है, जिसके लिए प्रदेश में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। यही वजह है कि लिंगानुपात में भी छत्तीसगढ़ देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है। छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध सभी प्रकार के भेदभाव, हिंसा को समाप्त करने का लक्ष्य बनाया है।

प्रदेश में महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक निर्णयों एवं नेतृत्व के समान अवसर व सहभागिता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सखी-वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, नोनी सुरक्षा योजना, नवा बिहान योजना, सक्षम योजना, स्वावलंबन संबंधी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं, महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

राज्य में भूमि, संपत्ति आदि पर कानून के अनुसार महिलाओं का स्वामित्व एवं नियंत्रण सुनिश्चित कराया जा रहा है।

राज्य में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए महिलाओं का कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013, लैंगिक अपराधों से बच्चों के संरक्षण कानून, घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण कानून और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम-2005 लागू हैं।

महिलाओं और बालिकाओं की आपातकालीन सहायता के लिए प्रदेश में महिला हेल्पलाइन-181 की सेवा संचालित है। पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए प्रदेश के 27 जिलों में सखी सेंटर संचालित हैं जहां एक ही जगह पर सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सभी क्षेत्रों में भागीदारी कर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान है। पंचायतों में 50 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सहभागिता हो या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पर्यवेक्षक, सुपोषण मित्र, मितानिन, शिक्षिका या स्व-सहायता समूह के रूप में महिलाएं प्रदेश की नींव मजबूत करने में महत्वपूर्ण भागीदारी कर रही हैं।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

बस्तर के सुकमा में दो स्कूली छात्रों की नक्सल हत्या?

विजय हजारे ट्रॉफी : क्रुणाल के शतक से बड़ौदा को छत्तीसगढ़ पर मिली जीत

छत्तीसगढ़ के प्रयाग में 27 फरवरी से माघी पुन्नी मेला

छत्तीसगढ़ में उत्तरप्रदेश के आईटीबीपी जवान ने फांसी लगाई

भारतमाला योजना में छत्तीसगढ़ के तीन राजमार्ग होंगे शामिल

छतीसगढ़ बस्तर के कोंडागाव में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के सेक्स सीडी मामले को दिल्ली शिफ्ट की मांग की

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : छत्तीसगढ़ सुपर ओवर में जीता, उत्तराखंड को हराया

ओडिशा से निकली एंबुलेंस छत्तीसगढ़ में खड़ी टैंकर से टकराई, चालक की मौत

छत्तीसगढ़ में पहली बार वर्चुअल मैराथन का किया गया आयोजन

छत्तीसगढ़ में 1 दिसम्बर से शुरू होगा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी

छत्तीसगढ़: बारदानें जमा न करने पर तीन पीडीएस दुकानों को किया निलंबित

शेयर
प्रकाशित
Nirmalkumar Sahu

This website uses cookies.